विकलांगों के लिए बाहर जाने की स्थिति में सुधार करने के लिए इधर के सालों में पेइचिंग शहर ने बाधा रहित संस्थापनों के निर्माण पर जोर दिया और 60 करोड़ से अधिक य्वान की पूंजी लगाई है।
पेइचिंग शहर के विकलांग संघ के अध्यक्ष चौ छुन ल्वेन ने 3 सितंबर को पेइचिंग पैरा ऑलंपियाड के प्रमुख न्यूज केंद्र में आयोजित न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि इधर के सालों में पेइचिंग में निर्मित नए रास्तों व सार्वजनिक संस्थापनों में 6000 बाधा रहित संस्थापन शामिल हैं। लम्बी दीवार, समर पैलेस आदि कुछ प्रसिद्घ पर्यटन स्थलों ने सांस्कृतिक अवशेष के संरक्षण की पूर्वशर्त पर बाधा रहित संस्थापनों का निर्माण किया है।
चौ छुन ल्वेन ने कहा कि पेइचिंग में 2800 से अधिक बाधा रहित संस्थापन वाली बसों का प्रबंध किया है। इस के अलावा पेइचिंग के हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों व मेट्रो के बाधा रहित संस्थापनों का निर्माण भी समाप्त हो गया है।
(वनिता)