2008-09-04 10:07:57

2007 में चीन के विकलांग कार्य में नई उपलब्धियां प्राप्त की गई हैं

चीन के विकलांग संघ ने 3 सितंबर को 2007 चीन के विकलांग कार्य के विकास की सांख्यकी विज्ञप्ति जारी करके उस साल को विकलांग कार्य के अच्छी तरह व तेजी से विकास करने व नई महत्वपूर्ण उपलब्धियां प्राप्ति के साल के रुप में मनाया।

विज्ञप्ति के अनुसार 2007 में चीन के सिलसिलेवार महत्वपूर्ण स्वास्थ्य कार्यों के जरिए 53 लाख विकलांगों की स्थिति विभिन्न स्तर पर बहाल हुई है।

2007 में विकलांगों की शिक्षा पाने के अधिकार की अच्छी तरह गारंटी की गई है, 5 लाख 80 हजार विकलांग छात्रों ने स्कूलों में शिक्षा ली है।

विज्ञप्ति के अनुसार 2007 में शहरों व कस्बों में विकलांगों के लिए 3 लाख 90 हजार रोजगार के अवसर प्रदान किए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में 1 करोड़ 70 लाख विकलांग काम कर रहे हैं।

2007 में विकलांगों की सामाजिक गारंटी में सुधार किया गया है। विकलांगों के लिए गरीबी उम्मूलन के कामों में प्रगति प्राप्त की गई है और गरीब विकलांगों की उत्पादन व जीवन की स्थिति में सुधार हुआ है।

2007 में चीन ने सफलता से 12वें विश्व ग्रीष्मकालीन विशेष ऑलंपिक खेल समारोह का आयोजन किया था और 2008 पेइचिंग पैरा ऑलंपियाड का संबंधित तैयारी काम किया था।

इस साल 30 अगस्त को चीन के विकलांग संघ के अध्यक्ष श्री तेंग फू फांग ने पेइचिंग पैरा ऑलंपियाड के लिए चीनी प्रतिनिधि मंडल के राष्ट्रीय झंडा फहराने की रस्म में कहा कि पेइचिंग पैरा ऑलंपियाड में चीन के विकलांग खिलाड़ी अच्छी तरह अपने खेलों का प्रदर्शन करके विश्व के सामने चीन की सामाजीक व सांस्कृतिक प्रगति दिखाएंगे।
(वनिता)