2008-09-03 18:26:34

पैरा ऑलंपिक के दौरान चीन खाद्य व दवा की सुरक्षा की गांरटी के लिए मजबूत कदम जारी रखेगा

चीनी राजकीय खाद्य व दवा निगरानी प्रबंधन ब्यूरो की प्रवक्ता सुश्री यैन चांग इंग ने 3 सितंबर को पेइचिंग में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ऑलंपिक के दौरान चीन की खाद्य व दवा की सुरक्षा की स्थिति अच्छी रही ।पैरा ऑलंपिक के दौरान चीन खाद्य व दवा की सुरक्षा की गारंटी के लिए उठाए गए मजबूत कदमों को जारी रखेगा ।

प्रतिबंधित दवा की चर्चा करते हुए सुश्री यैन चांग इंग ने कहा कि इस संदर्भ में चीन ने उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त की है।पेइचिंग ऑलंपिक के दौरान प्रतिबंधित दवा के प्रबंधन में कोई आपात मामला नहीं निकला है ।उन के अनुसार ऑलंपिक शुरू होने के बाद देश में प्रतिबंधित दवा के उत्पादन का कोई मामला नहीं पाया गया ।अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधित दवा विरोधी संस्था के अध्यक्ष जोन फेहे ने चीन की उपलब्धि की बडी प्रशंसा की है।

पेइचिंग ऑलंपिक के दौरान पेइचिंग और पांच सहयोगी शहरों में कोई गंभीर सार्वजनिक स्वास्थ्य मामला भी पैदा नहीं हुआ ।

सुश्री यैन चांग इंग ने कहा कि चीनी राजकीय खाद्य व दवा निगरानी प्रबंधन ब्यूरो पेइचिंग ऑलंपिक के मापदंड से पैरा ऑलंपिक के दौरान खाद्य व दवा की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए पूरी कोशिश करेगा ।