संबंधित विभाग से मिली खबर के अनुसार आने वाले पेइचिंग पैरा ऑलंपिक खेल समारोह के स्यवंसेवकों की संख्या 44 हजार है ,जो 27 देशों व क्षेत्रों से आए हैं।
कुल 9 लाख लोगों ने पेइचिंग पैरा ऑलंपिक के स्वयंसेवकों के लिए आवेदन दिया था ।इन में से 44 हजार पैरा ऑलंपिक खेल समारोह के स्वयंसेवक चुने गये ,जिन में से 90 प्रतिशत लोगों ने पेइचिंग ऑलंपिक की स्यवंसेवा में भाग लिया था।पैरा ऑलंपिक के दौरान वे दर्शकों ,यातायात व सुरक्षा की सेवा में हिस्सेदार होंगे ।
इस के अलावा पेइचिंग शहर के 4 लाख स्वयंसेवक सूचना व परामर्श ,अनुवाद व आपात सेवा प्रदान करेंगे ।
दस लाख से अधिक सामाजिक स्वयंसेवक नागरिक बस्तियों ,रेल व बस स्टेशन ,स्टेडियमों के आसपास के महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा की सहायता करेंगे ।