2008-09-03 16:41:48

शुभंकर—मंगल गाय

                             

                                         2008 पेइचिंग पैरा ऑलंपियाड का शुभंकर—मंगल गाय

2008 पेइचिंग पैरा ऑलंपियाड के शुभंकर का डिजाईन चीन की प्राचीन कृषि सभ्यता से आया है, जिसमें पेइचिंग ऑलंपियाड की अवधारणा व ऑलंपिक भावना की अभिव्यक्ति हुई है।

गाय एक बहुत मेहनती, धैर्ययुक्त जानवर है, जो विकलांग खिलाड़ियों की दृढ़तापूर्वक अंत तक लड़ने की भावना का सूचक है और जो पैरा ऑलंपियाड में खिलाड़ियों के आगे बढ़ने की भावना व कठिनाई पार करने, विजय पाने व एक साथ उपभोग करने की पैरा ऑलंपियाड की धारणा से मेल खाता है।

गाय की मेहनत व आशा की भावना से एक सकारात्मक रुख प्रतिबिंबित हुआ है। ऑलंपिक खेल समारोह में हमेशा से सकारात्मक रूप से आगे बढ़ने की भावना प्रस्तुत की जा रही है। पैरा ऑलंपियाड में इस बात पर बल दिया गया है कि विकलांग आम लोगों की तरह मैदान में प्रतियोगिताओं में भाग लें। इस भावना का जीवन में प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए। उन लोगों को सामाजिक प्रगति के लिए अपनी-अपनी शक्ति प्रदान करनी चाहिए।

दूसरा, मानव जाति प्रकृति के साथ सामंजस्यपूर्ण सहअस्तित्व से रह रही है, इससे पेइचिंग ऑलंपियाड की हरित ऑलंपियाड व सांस्कृतिक ऑलंपियाड का अवधारणा की अभिव्यक्ति हुई है।

गाय मानव जाति के साथ घनिष्ठ संबंध रखने वाले जानवरों में से एक है। वह मैत्रिपूर्ण व सच्ची है। विश्व की सभ्यता के इतिहास में सुंदर ग्राम जीवन सामंजस्यपूर्ण जीवन दिखाई पड़ता है। गाय की छवि अक्सर साहित्य तथा कला सृष्टि में प्रदर्शित हुई है, जो प्राकृतिक व सुंदर ग्राम जीवन की प्रशंसा करते हुए मानव जाति के प्रकृति के साथ सामंजस्यपूर्ण सहअस्तित्व की आशा प्रकट करती है।

इस के अलावा चीन की परंपरागत संस्कृति में गाय अच्छी बारिश, अच्छी फसल, शांति की मांग की प्रतीक भी है।

तीसरा, इस में गहन राष्ट्रीय व सांस्कृतिक विशेषता शामिल है

मंगल गाय का डिजाईन चीन के नए साल के चित्र व खिलौने के डिजाइन के आधार पर बनाया गया है और आधुनिक इस में कार्टूग की विशेषता भी शामिल है, जिससे परंपरागत राष्ट्रीय व आधुनिक विशेषता अच्छी तरह जुड़ गई है।

चौथा, अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में लोग व्यापक रुप से गाय की छवि को स्वीकार करते हैं।

गाय मानव जाति द्वारा सबसे पहले कला में उपयोग किया जाने वाला जानवर है। गाय की छवि अच्छी है और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में लोग व्यापक रूप से गाय की छवि को स्वीकार करते हैं। मानव जाति से परिचित होने वाले जानवर का पैरा ऑलंपियाड के शुभंकर के रुप में चुनाव किया जाना बहुमूल्य जानवर का चुनाव करने के परंपरागत विचार से भिन्न है, जो एक सृजन भी है।

पांचवां, विकास करने व बाजार विस्तृत होने के अनुरूप है।

मंगल गाय का डिजाइन स्थिरता के सिद्धांत के अनुकूल है। गाय की छवि खेल प्रतियोगिता व पैरा ऑलंपियाड की यादगार के साथ तालमेल कायम करती है, जिससे शुभंकर की याद एक प्रकार की सामग्री या विभिन्न प्रकार की सामग्रियों से बन सकती है।