2008-09-03 15:56:10

2008 तिब्बत के विदेशी व्यापार का आयात-निर्यात 38 करोड़ अमरीकी डॉलर तक पहुंचेगा

14 मार्च ल्हासा घटना के बाद तिब्बत विदेशों के साथ खुलेपन की नीति अपनाता रहा है, सीमांत व्यापार का जोरदार विकास कर रहा है। इस वर्ष तिब्बत के विदेशी व्यापार के आयात-निर्यात की कुल रक्म 38 करोड़ अमरीकी डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है।

तिब्बत स्वायत प्रदेश के वाणिज्य विभाग के प्रधान श्री मा श्यांग छ्वन ने हाल में कहा कि आयात-निर्यात तिब्बत के आर्थिक विकास की महत्वपूर्ण प्रेरणा शक्तियों में से एक है। अब तिब्बत अनेक कदम उठाकर सेवा के स्तर को उन्नत करने, आयात-निर्यात को पुरस्कार देने की नीति अपनाने, पोर्टों की बुनियादी संरचनाओं और सीमांत व्यापार बाजार के निर्माण को तेज करने की ओर आगे बढ़ रहा है, ताकि वर्ष में आयात-निर्यात की कुल रक्म 38 करोड़ अमरीकी डॉलर तक पहुंचने के लक्ष्य को सुनिश्चित किया जा सके।

श्री मा ने परिचय देते समय बताया कि इस वर्ष से चीनी मुद्रा रन मिन बी का मूल्य बढ़ने, निर्यात में वसूली दर की कटौती और 14 मार्च ल्हासा घटना से प्रभावित होकर तिब्बत के विदेशी व्यापार को भारी धक्का लगा है, तिब्बत में आयात-निर्यात की रक्म की वृद्धि दर में भी बड़े पैमाने वाली गिरावट आयी है।(श्याओयांग)