2008-09-03 15:26:20

पेइचिंग पैरा ओलंपिक में मीडिया को सेवा देने का काम सुक्ष्म

पेइचिंग ओलंपिक आयोजन कमेटी के मीडिया सेवा विभाग के प्रधान सुन वीचा ने 2 सितम्बर को पेइचिंग पैरा ओलंपिक में मीडिया की सेवा करने के बारे में आयोजित न्यूज ब्रिफींग में कहा कि पेइचिंग पैरा ओलंपिक में मीडिया को सेवा देने के लिए विभिन्न कदम उठा कर मानवी तवज्जह बढाया जाएगा और पत्रकारों, खास कर विकलांग पत्रकारों को सुक्ष्म सेवा मुहैया प्रदान की जाएगी ।

मीडिया सेवा विभाग के प्रधान सुन वीचा के अनुसार पहली सितम्बर के दोपहर तक पेइचिंग पैरा ओलंपिक में पंजीकृत किए गए मीडिया सदस्यों की संख्या 6325 हो गयी ,जिन में 13 देशों व क्षेत्रों से आए 47 विकलांग पत्रकार शामिल हैं । फिलहाल, पत्रकारों का स्वागत सत्कार करने का काम सुभीता से चल रहा है । सुन विचा ने कहाः

पेइचिंग के छै होटल पत्रकारों के पंजीकरण के लिए चुने गए और इन होटलों में विकलांग व्यक्तियों के लिए विशेष बाधा मुक्त कमरे खोले गए हैं । पैरा ओलंपिक के सह आयोजक शहर छिंगथाओ और हांगकांग में भी विकलांग पत्रकारों की सेवा करने वाले होटल निश्चित किए गए है और उन की सभी मांगों को अच्छी तरह पूरा किया गया है ।

ह्वीलचेयर पर बैठे पत्रकारों की विशेष आवश्यकता के लिए पेइचिंग ओलंपिक आयोजन कमेटी ने विशेष बस तैयार की , 25 बसों का रूपांतर कर हरेक में छै पत्रकार बिठाये जाएंगे , इस के अलावा मीडिया के लिए दस बाधा मुक्त टैक्सी भी तैयार की गयी।

पंजीकृत पत्रकारों की सेवा में विशेष यातायात सुविधा 30 अगस्त से 20 सितम्बर तक होगी । वह मुख्यतः मुख्य प्रेस केन्द्र , अन्तरराष्ट्रीय ब्रोडकास्टिंग केन्द्र और विभिन्न स्टेडियमों, होटलों और हवाई अड्डे में प्राप्त होगी।

पैरा ओलंपिक के दौरान विकलांग मीडिया सदस्यों के लिए स्टेडियमों और रिपोर्टिंग स्थलों और कार्य क्षेत्रों में कुर्सी व मेज , लिफ्ट और बाथरूम सभी क्षेत्रों में बाधा मुक्त सुविधा प्रदान की जाती है । खास कर ह्वीलचेयर पर बैठे पत्रकारों के लिए यातायात सुविधा पर विशेष ध्यान दिया गया है ।

नेत्रहीन पत्रकार श्री छिंग फङ एक पंजीकृत संवाददाता है, उन्हें पेइचिंग ओलंपिक आयोजन कमेटी द्वारा बाधा मुक्त संस्थापनों की स्थिति की जांच परख के लिए आमंत्रित किया गया । कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवकों की बारीकी सेवा ने उन पर गहरी छाप छोड़ी ।

मुझे अनुभव हुआ कि वे हमारी राय ध्यान से सुन लेते हैं और काम में सुधार करते हैं, जिस से हमारे पास कोई शिकायत नहीं रह गयी । उन्हों ने बहुत ही अच्छे किए हैं, मेज , मंच और ए टी एम सभी का डिजाइन बहुत सुविधापूर्ण है , छू जाने से ही काम बनता है । सभी काम बारीकी से पेश किया गया है ।

ब्रिटेन से आए पत्रकार टोमस ग्रिफिथ 1 सितम्बर को पेइचिंग पहुंचा , पेइचिंग के हवाई अड्डे पर ही उन्हें बड़ी सुविधाजनक महसूस हुआ । उन्हों ने कहाः

यहां के सभी संस्थापन सुविधाजनक हैं, जब हम हवाई अड्डे पर पहुंचे , तो हमें बड़ी सुविधापूर्ण सेवा मिली, होटल की स्थिति भी बहुत अच्छी है। मुझे लगा कि यहां के सब कुछ श्रेष्ठत्तम हैं ।