2008-09-03 15:13:32

चीनी लम्बी दीवार नये सात विश्व आश्चर्यों में से एक

आप को मालूम हुआ ही होगा कि लम्बी दीवार चीनी राष्ट्र का प्रतीक है , कुल 6 हजार किलोमीटर लम्बी यह दीवार विश्व में सब से महान निर्माणों की गिनती में आती है । लम्बी दीवार का निर्माण आज से कोई दो हजार वर्ष पहले के चीनी छिन राजवंश में शुरु हुआ था , फिर कई राजवंशों में हुई मरम्मत के बाद आज हम ने जो लम्बी दीवार देखी है , उस का अधिकांश भाग 14 वीं से 17 वीं शताब्दी के मिंग राजवंश में निर्मित हुआ है । चीनियों के लिये लम्बी दीवार का दौरा करना जरूरी है । तो प्रिय श्रोताओ , आज के इस कार्यक्रम में हम आप को इसी विश्वविख्यात लम्बी दीवार की सैर करने ले चलते हैं ।

जुलाई माह में पेइचिंग का सब से सुनहरा पर्यटन मौसम है , ऐसे मौके पर लम्बी दीवार पर पर्यटकों की भीड़ जमी हुई नजर आती है , सब पर्यटक लम्बी दीवार की भव्यता और महत्ता से अत्यंत प्रभावित हो जाते हैं ।

आप को मालूम हुआ ही होगा कि लम्बी दीवार चीनी राष्ट्र का प्रतीक है , कुल 6 हजार किलोमीटर लम्बी यह दीवार विश्व में सब से महान निर्माणों की गिनती में आती है । लम्बी दीवार का निर्माण आज से कोई दो हजार वर्ष पहले के चीनी छिन राजवंश में शुरु हुआ था , फिर कई राजवंशों में हुई मरम्मत के बाद आज हम ने जो लम्बी दीवार देखी है , उस का अधिकांश भाग 14 वीं से 17 वीं शताब्दी के मिंग राजवंश में निर्मित हुआ है । चीनियों के लिये लम्बी दीवार का दौरा करना जरूरी है । तो प्रिय श्रोताओ , आज के इस कार्यक्रम में हम आप को इसी विश्वविख्यात लम्बी दीवार की सैर करने ले चलते हैं ।

जुलाई माह में पेइचिंग का सब से सुनहरा पर्यटन मौसम है , ऐसे मौके पर लम्बी दीवार पर पर्यटकों की भीड़ जमी हुई नजर आती है , सब पर्यटक लम्बी दीवार की भव्यता और महत्ता से अत्यंत प्रभावित हो जाते हैं ।

लम्बी दीवार चीनी प्राचीन मेहनतकश जनता द्वारा आविष्कृत चमत्कार है । चीन के प्रथम राजा छिन शह ह्वांग से शुरु होने वाले हजारों वर्षों में लम्बी दीवार की मरम्मत करना केंद्रीय सरकार की एक अहम परियोजना रही है । ऐतिहासिक ग्रंथों के अनुसार चीन के प्रथम राजा छिन शह ह्वांग ने तत्काल में करीब दस लाख श्रमिकों को , जो तत्कालीन समूची चीनी संख्या का 20 प्रतिशत थे , लम्बी दीवार के निर्माण में जुटाया । साथ ही उस समय कोई भी मशीन नसीब नहीं थी , सभी काम श्रमिकों पर आश्रित थे , और तो और लम्बी दीवार ऊंचे पर्वतों पर निर्मित है , इसलिये आवश्यक पत्थर , लकड़ियां और ईंट जैसी सभी निर्माण सामग्री नीचे से ऊंचे पर्वतों पर पहुंचाना अत्यावश्यक थी । कल्पना की जा सकती है कि बड़ी तादाद में श्रमिकों के बिना इस भारी कठोर परियोजना को पूरा करना असम्भव है ।

अमरीकी पर्यटक एडवर्ट हेट पेइचिंग ऑलम्पिक खेल समारोह से पहले विशेष तौर पर लम्बी दीवार का दौरा करने चीन आये हैं । उन्हों ने लम्बी दीवार की भूरि भूरि प्रशंसा में कहा लम्बी दीवार नये सात विश्व आश्चर्यों में से एक होने के नाते बड़े सम्मान की बात है । लम्बी दीवार चीन की राष्ट्रीय निधि है, सारे विश्व के लोग यहां सैर करना चाहते हैं । यहां सचमुच बहुत बढ़िया है , बड़ा मर्यादा है , चीनी लोगों को इस पर गर्व होना चाहिये।

8 जुलाई 2007 की सुबह नये विश्व सात आश्चर्यों का चुनाव परिणाम स्पेन में सार्वजनिक किया गया , चीन की लम्बी दीवार प्रथम स्थान पर आयी । इस परिणाम पर लाखों करोड़ों चीनियों को बड़ा गर्व महसूस हुआ है। लम्बी दीवार चीनी राष्ट्रीय संस्कृति का बेमूल्य ऐतिहासिक अवशेष ही नहीं , बल्कि समूची मानव जाति की ऐतिहासिक व सांस्कृतिक निधियों का दुर्लभ रत्न है, उस से साबित हो गया है कि चीनी राष्ट्र ने जो इतिहास का सृजन किया है , वह कितना शानदार है , साथ ही वह मानव जाति के ऐतिहासिक कारनामे को विरासत के रूप में लेने का साक्षी भी है । चीनी लम्बी दीवार सोसाइटी के स्थाई उपाध्यक्ष तुंग याओ ह्वी ने कहा कि लम्बी दीवार इस विश्वव्यापी चुनिंदा गतिविधियों में सब से ज्यादा मतों से नये विश्व सात आश्चर्यों में शामिल हो गयी है , जिस से विश्व की जनता के दिल में लम्बी दीवार का स्थान पूर्ण रूप से प्रतिबिंबित हो गया है , यह लम्बी दीवार का एक महत्वपूर्ण प्रचार प्रसार ही है । साथ ही लम्बी दीवार के जरिये विश्व जनता और अच्छी तरह चीन और चीनी संस्कृति से परिचित होगी ।

इस लेख का दूसरा भाग अगली बार प्रस्तुत होगा , कृपया आप इसे आगे पढ़ें ।