2008-09-02 18:50:33

चीन की आशा है कि नाभिकीय आपूर्ति वाले देशों का समूह नाभिकीय ऊर्जा के शांतिपूर्ण रूप से प्रयोग के उचित निपटारे के समाधान की खोज कर सकेगा

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता जांग यू ने 2 सितम्बर को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन की आशा है कि नाभिकीय आपूर्ति देशों का समूह नाभिकीय ऊर्जा के शांतिपूर्ण रूप से प्रयोग के उचित निपटारे के समाधान की खोज कर सकेगा।

उसी दिन अमरीका व भारत के बीच नाभिकीय सहयोग पर चीन के रूख की चर्चा करते हुए जांग यू ने कहा कि नाभिकीय आपूर्ति देश समूह संबंधित सवाल पर विचार-विमर्श के लिये हाल में वियना में सभा बुलाएगा। चीन के विचार में विभिन्न देशों को अंतर्राष्ट्रीय नाभिकीय अप्रचार संधि के पालन के आधार पर नाभिकीय ऊर्जा का शांतिपूर्ण रूप से प्रयोग करने व अंतर्राष्ट्रीय सहयोग करने का अधिकार है। इस के साथ संबंधित सहयोग अंतर्राष्ट्रीय अप्रचार संधि की कारगरता व एकता के लिये भी सहायक होना चाहिये।