2008-09-02 18:26:40

चीनी विदेश मंत्री भारत व श्रीलंका की यात्रा करेंगे

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री चांग यू ने 2 सितंबर में हुए संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की कि भारतीय विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी व श्रीलंकाई विदेश मंत्री बोगोल्लागमा के निमंत्रण पर चीनी विदेश मंत्री यांग च ची 7 से 10 सितंबर तक उन दोनों देशों की यात्रा करेंगे ।

श्री चांग यू ने कहा कि चीन भारत दो महत्वपूर्ण अच्छे पडोसी देश हैं ।दोनों देशों का समान विचार है कि चीन व भारत प्रतिस्पर्द्धात्मक प्रतिद्वंद्वी के बदले पारस्परिक लाभ वाले सहयोगी साझेदार हैं ।चीन और भारत के शांतिपूर्ण सहअस्तित्व ,पारस्परिक लाभ वाले सहयोग व समान विकास से दोनों देशों की 2 अरब 40 करोड जनता को लाभ मिलेगा ।यह न सिर्फ दोनों देशों के दूरगामी व बुनियादी हितों में है ,बल्कि क्षेत्रीय और विश्व शांति व समृद्धि के लिए भी लाभदायक है।