पेइचिंग 2008 पैरा-ऑलंपिक मशाल रिले 2 सितम्बर को नान चिंग व छिंग ताओ में समाप्त हो गयी।
नान चिंग में हुई रिले की कुल लम्बाई 3 किलोमीटर रही और 9 विकलांगों समेत 60 मशाल धारकों ने इस में भाग लिया। वे जोंग शान बाओ आई मैदान से रवाना हो कर अंत में जिन श्यु छाओ मैदान तक पहुंचे हैं।
छिंग ताओ में रिले की कुल लम्बाई 4.25 किलोमीटर रही और कुल 70 मशाल धारक इस में उपस्थित हुए, जिन में विकलांगों की संख्या का अनुपात 20 प्रतिशत से अधिक है।
3 सितम्बर को पेइचिंग पैरा-ऑलंपिक मशाल रिले ता ल्यान में शुरू होगी।(रूपा)