2008-09-02 09:50:18

पेइचिंग पैरा ऑलंपियाड के स्वयंसेवकों की सेवा शुरु

चीनी मुख्य समाचार पत्र जन-दैनिक की रिपोर्ट के अनुसार पेइचिंग पैरा ऑलंपियाड के शहरी स्वयंसेवकों व सामाजिक स्वयंसेवकों ने 1 सितंबर को सेवा शुरु की है।

1 सितंबर से पेइचिंग पैरा ऑलंपियाड के सामाजिक स्वयंसेवकों ने मैट्रो, बस, पोर्ट आदि महत्वपूर्ण क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के सहायता के काम शुरु किए हैं। शहरी स्वयंसेवक पेइचिंग के 550 सेवा पड़ावों में सेवा प्रदान कर रहे हैं, जिससे पैरा ऑलंपियाड पर ध्यान दिया जाएगा और विकलांगों को सहायता दी जाएगी।

सूत्रों के अनुसार सेवा शुरु होने से पहले स्वयंसेवकों ने प्रशिक्षण में भाग लिया था। प्रशिक्षण के विषयों में मनोविज्ञान, शिष्टाचार व विकलांगों को सहायता देने का कला-कौशल शामिल हैं।
(वनिता)