2008-09-01 19:14:10

पैरा-ऑलंपिक जांच सुरक्षा विकलांग लोगों की वास्तविक स्थिति व जरूरत के अनुसार की जाएगी

पेइचिंग ऑलंपिक सुरक्षा जांच गारंटी संचालन केन्द्र से मिली खबर के अनुसार पैरा-ऑलंपिक की जांच सुरक्षा विकलांग लोगों की वास्तविक स्थिति व जरूरत के अनुसार की जाएगी और हरेक जांच करने से पहले विकलांग लोगों को सूचित किया जाएगा। इस के अलावा, पुरुष जांच कर्मचारी पुरूष विकलांग खिलाड़ियों और महिला जांच कर्मचारी महिला विकलांग खिलाड़ियों की अलग अलग तौर से जांच करेंगी। पूरी सुरक्षा जांच किसी जांच सयंत्र से नहीं बल्कि खाली हाथों से की जाएगी, केवल उनके साथ आए उनके परिजनों की सुरक्षा जांच सयंत्रो से की जाएगी।

सूत्रों के अनुसार विकलांग खिलाड़ी सुरक्षा गारंटी द्वार से गुजरने के दौरान स्वयंसेवको व पुलिसों की सहायता से विशेष रास्ते का उपयोग किया जाएगा।

पेइचिंग पुलिस ने हाल में पैरा-ऑलंपिक में सुरक्षा गारंटी का काम करने वाले पुलिसकर्मियों और स्वयंसेवकों को नयी प्रशिक्षण प्रदान की है। (ललिता)