2008-09-01 18:24:18

तिब्बत में आयोजित पूंजी निवेश मेले में 14अरब 50करोड अमरीकी डालर मूल्य वाली परियोजनाएं संपन्न हुईं

मार्च 14 हिंसा घटना के बाद चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में आयोजित पहला पूंजी निवेश मेला 31 अगस्त को ल्हासा में समाप्त हुआ । दो दिवसीय मेले में कुल 53 सहयोगी परियोजनाएं संपन्न की गयीं ,जिन में हुआ कुल पूंजी निवेश 14 अरब 50 करोड अमरीकी डालर है ।

सूत्रों के अनुसार संपन्न हुई परियोजनाएं कृषि उपज प्रोसेसिंग ,खनिज विकास ,पर्यटन ,तिब्बती चिकित्सा व औषधि ,नयी ऊर्जा का विकास ,जातीय शिल्प कला समेत व्यापक व्यवसायों से संबंधित हैं ।

इन परियोजनाओं में तीन परियोनजाओं में पूंजी-निवेश 1 अरब य्वान के ऊपर है और 45 परियोजनाओं में हुआ पूंजी-निवेश 1 करोड से ज्यादा है ।