2008-09-01 15:25:50

पैरा ओलंपिक के लिए बाधा मुक्त यातायात सुविधा

13 वां पैरा ओलंपिक जल्द ही पेइचिंग में उद्घाटित होगा , पैरा ओलंपिक की सफलता के लिए पेइचिंग ने बाधा मुक्त यातायात सुविधा कायम करने की पूरी कोशिश की , ताकि विश्व के विभिन्न स्थानों से आए विकलांग खिलाड़ियों को सुगम यातायात मिले ।

पेइचिंग रेलवे स्टेशन में पेइचिंग वासी श्री लो अपने पिता को सहारा देते हुए धीरे धीरे बाहर आया और स्टेशन में तैयार रखे हुए ह्वीलचेयर पर पिता को बिठाया । श्री लो पन्दरह बीस दिन पहले अपने मां बाप को लेकर पूर्व चीन के दर्शनीय शहर छिंगथाओ की यात्रा पर गया , लेकिन वहां पिता को अचानक दिल का दौरा पड़ा और स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया । अस्पताल से निकलने के बाद वे पेइचिंग लौटे । रेलवे स्टेशन पर श्री लो के बड़े भाई ने स्टेशन द्वारा प्रदत्त ह्वीलचेयर ले कर उन की प्रतीक्षा में खड़ा रहा ।

दस मिनट बाद , लो परिवार सुविधापूर्वक घर लौटा । पेइचिंग शहर में स्थापित बाधा मुक्त यातायात सुविधा से लो परिवार को काफी लाभ मिला । श्री लो ने कहाः

मैं अभी अभी छिंगथाओ से लौटा हूं । वहां से यहां आने में यातायात की बड़ी सुविधा मिली है । छिंगथाओ शहर में भी विकलांगों की सेवा में बाधा मुक्त यातायात सुविधा मिलती है । इस से विकलांगों को आने जाने में बहुत कम कठिनाई का सामना करना पड़ा ।

सूत्रों के अनुसार पेइचिंग के रेलवे स्टेशनों में विकलांग यात्रियों की सेवा में अनेक बाधा मुक्त यातायात सुविधाएं मिलती हैं । पेइचिंग के दक्षिण रेलवे स्टेशन में 36 लिफ्ट लगाये गए है और 67 एस्कलेटर बनाए गए हैं ।

पेइचिंग के अन्य प्रकार के परिवहन संस्थापनों में भी बाधा मुक्त यातायात सुविधाएं निर्मित हुई हैं । पेइचिंग सबवे नम्बर एक और नम्बर दो पिछली शताब्दी के 60 वाले दशक और 80 वाले दशक में निर्मित हुए थे , इन दो भूमिगत रेल लाइनों में पहले बाधा मुक्त यातायात सुविधा नहीं थी । पेइचिंग पैरा ओलंपिक से पहले पेइचिंग सबवे कंपनी ने शहर की इन दोनों सबवे लाइनों का बड़े पैमाने पर रूपांतर किया और कर्मचारियों को भी विकलांगों को अच्छी सेवा देने के लिए प्रशिक्षित किया । सबवे नम्बर एक के बापो स्टेशन के कर्मचारियों को सीढियों पर ह्वीलचेयर को ऊपर नीचे ले जाने वाली मशीन का संचालन करने की ट्रेनिंग दी गयी।

ह्लीलचेयर को मशीन के प्लेटफार्म पर बांधे , विकलांग को चेयर पर बिठाए , फिर ह्वीलचेयर को मशीन के साथ स्थिर कर दे और सुरक्षा बेल्ट से विकलांग को सुरक्षित कर दे , तभी मशीन को नीचे ऊंचे कर सकते हैं ।

अब पेइचिंग के सभी सब वे में ह्वीलचेयर को नीचे ऊपर ले जाने वाली मशीन लगायी गयी है , जिस से विकलांग ह्वीलचेयर से नीचे न उतर कर भूमिगत रेल स्टेशन में आ जा सकते हैं ।

वर्तमान में पेइचिंग में कुल 8 सब वे लाइनें हैं , जिन की कुल लम्बाई 200 किलोमीटर है , 123 स्टेशनों में अन्दर जाने और बाहर आने की बाधा मुक्त यातायात सुविधा उपलब्ध है । सभी स्टेशनों में नेत्रहीन लोगों के लिए विशेष रास्ते बिछाए गए हैं और अहम स्थलों में नेत्रहीन लोगों को सचेत करने के लिए उन की भाषा में लिखित निर्देशन भी है।

पेइचिंग के सार्वजनिक बस उद्योग ने भी पैरा ओलंपिक के लिए अच्छी तैयारी की है । 2000 से ज्यादा ह्लीलचेयर खिलाड़ियों की आवश्यकता के लिए पेइचिंग परिवहन निगम ने 600 से ज्यादा विशेष गाड़ियां तैयार कीं । इस के अलावा 2000 से ज्यादा नीचे द्वार वाली सार्वजनिक बस भी खरीदी, जिस से विकलांगों को बस पर चढ़ने और उतरने में सुविधा मिलती है । पेइचिंग परिवहन निगम के सार्वजनिक बस विभाग की उप प्रधान सुश्री ता मैलिंग ने कहा कि फिलहाल वे ओलंपिक की सेवा समाप्त कर पैरा ओलंपिक को सेवा मुहैया करने का काम शुरू किया है ।

पैरा ओलंपिक के स्वागत में हम ने अपनी पूरी शक्ति लगायी है , पहली सितम्बर से सभी ड्राइवरों को प्रशिक्षण दिया जाएगा और 2 व 3 सितम्बर को सभी कंडक्टरों को प्रशिक्षित किया जाएगा । विकलांगों को सेवा देने में रवैये और तौर तरीके पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए , ताकि उन्हें असुविधाजनक महसूस न हो ।

पेइचिंग में पैरा ओलंपिक के आयोजन के दौरान पेइचिंग परिवहन निगम 16 विशेष बस लाइनें भी खोलेगा । अब इन के स्टोपों पर बाधा मुक्त सुविधा स्थापिक की जा चुकी है ।

पेइचिंग पैरा ओलंपिक की सफलता के लिए पेइचिंग के राजधानी अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बड़ी रकम की धन राशि और मानवी शक्ति लगा कर यातायात को बाधा मुक्त कर दिया गया और देश विदेश के विशेषज्ञों व विकलांग खिलाड़ियों को जांच परख के लिए आमंत्रित किया गया । हवाई अड्डे पर विकलांगों की जरूरत पर ध्यान देते हुए सीमा पारगमन चेक स्थलों पर जांच कर्ता के मेज को सामान्य ऊंचाई से आधा कम कर दिया गया , ताकि जांचकर्ता और ह्वीलचेयर पर बैठे व्यक्ति की नजरें एक ही स्तर पर हो । जांच मेज के नीचे खाली जगह बनायी गयी , ताकि ह्वीलचेयर उस के नीचे अन्दर जा सके और चेयर पर बैठे व्यक्ति के लिए आगे पासपोर्ट आगे बढ़ाने और वापस लेने में सुविधा हो । लम्बी यात्रा के कारण थके हुए विकलांगों को मालिश कराने का विशेष इलाका भी खोला गया और बाथरूम को भी बाधा मुक्त कर दिया गया । नवनिर्मित नम्बर तीन टर्मिनल में 8 अस्थाई बाधा मुक्त बाथरूम भी लगाए गए हैं।

वर्तमान में पेइचिंग शहर में बाधा मुक्त यातायात जाल बिछाया गया है , यह पेइचिंग पैरा ओलंपिक की सफलता के लिए तैयारी का एक भाग है । पेइचिंग ओलंपिक आयोजन कमेटी के उपाध्यक्ष श्री चांग शाओछुन ने कहा कि इस प्रकार के बाधा मुक्त यातायात जाल से पैरा ओलंपिक के सफल आयोजन की गारंटी की जाएगी तथा और अधिक विकलांगों को समाज में आने के लिए प्रेरित किया जाएगा । उन्हों ने कहाः

पैरा ओलंपिक के लिए पेइचिंग ने शहर में बाधा मुक्त यातायात व अन्य सुविधाओं के निर्माण के लिए बड़ा काम किया और विकलांगों की सेवा करने की स्थिति में भारी उपलब्धियां हासिल की हैं । पैरा ओलंपिक से प्रेरित हो कर पेइचिंग अपने शहर में बाधा मुक्त यातायात सुविधाओं को और बेहतर करने की कोशिश करेगा और पेइचिंग के करीब दस लाख विकलांगों को अच्छी तरह समाज में मिल जुल जाने की सुविधा प्रदान करेगा ।