2008-08-31 15:46:56

तिब्बत ने करीब 17 अरब 90 करोड़ य्वान धनराशि वाले 140 पूंजी निवेश मुददें प्रस्तुत किए

तिब्बत ने 30 अगस्त को आयोजित पूंजी निवेश प्रेरित सम्मेलन में उपस्थित 100 से अधिक उद्योगों को 140 पूंजी निवेश के मुददे प्रस्तुत किए हैं, जिन की कुल धनराशि 17 अरब 90 करोड़ य्वान बतायी गयी है।

इस बार पूंजी निवेश को प्रेरित करने वाले क्षेत्रों में ल्हासा शहर, साननान क्षेत्र, नाछ्वी क्षेत्र आदि इलाके शामिल हैं, इन में पशु व मुर्गी-बतख पालन, कृषि व पशु प्रोसेसिंग उद्योग, विशेष उद्योग विकास , पर्यटन, सौलर उर्जा उत्पाद विकास, वायु बिजली तथा तिब्बत औषधि अनुसंधान-विकास आदि मुददे सम्मलित हैं।