जनवादी कोरिया, ताज़िकस्तान और तुर्कमानिस्तान की सफलतापूर्ण राजकीय यात्रा समाप्त करने और शांगहाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के राजाध्यक्ष परिषद के आठवें सम्मेलन में भाग लेने के बाद चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिनथाओ स्थानीय समय के अनुसार 29 तारीख की रात को विशेष विमान से राजधानी अशहाबाद से रवाना हुए । 30 तारीख को वे पेइचिंग वापस लौटे । स्वदेश लौटने के पूर्व 29 तारीक को श्री हू चिनथाओ ने अलग-अलग तौर पर तुर्कमानिस्तान के राष्ट्रपति बेर्डिमुखामेडोव और राष्ट्रीय असम्बली के अध्यक्ष सुश्री मुर्बेर्डियेव से मुलाकात की ।
राष्ट्रपति बेर्डिमुखामेडोव के साथ वार्ता के दौरान श्री हू चिनथाओ ने कहा कि दीर्घकालिक मैत्री, समान विश्वास और आपसी लाभ व समान जीत वाले चीन तुर्कमानिस्तान संबंध का विकास करना चीन सरकार का अचल उसूल है । चीन तुर्कमानिस्तान के साथ मिल कर मैत्रीपूर्ण सहयोगी संबंध के और बहतरीन व तेज़ विकास को आगे बढ़ाने को तैयार है ।
श्री बेर्डिमुखामेडोव ने कहा कि तुर्कमानिस्तान चीन के साथ दोनों देशों के बीच राजनीतिक, आर्थिक व व्यापारिक, मानवीय तथा सुरक्षा आदि क्षेत्रों में सहयोग करने को तैयार है, ताकि द्विपक्षीय संबंध के विकास में नयी जीवनी शक्ति का संचार किया जा सके । उन्होंने कहा कि तुर्कमानिस्तान एक चीन की नीति पर दृढ़ता के साथ कायम रहेगा ।
सुश्री मुर्बेर्डियेव से भेंट के दौरान श्री हू चिनथाओ ने कहा कि चीन और तुर्कमानिस्तान के बीच आर्थिक क्षेत्र में एक दूसरे का पूरक है और सहयोग की भारी नीहित शक्ति मौजूद है । दोनों पक्षों के बीच सार्थक सहयोग को गहराने के लिए दोनों देशों की नयायिक संस्थाओं के समर्थन व सहयोग की आवश्यक्ता है ।
चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिनथाओ के साथ तीन एशियाई देशों यानी कोरिया गणराज्य, ताज़िकस्तान और तुर्कमानिस्तान की यात्रा करने और शांग हाई सहयोग संगठन के दुशान्बे शिखर सम्मेलन में भाग लेने पर गये चीनी विदेश मंत्री श्री यांग चहछी ने इसी दिन संवाददाताओं से कहा कि श्री हू चिनथाओ की मौजूदा यात्रा बहुत सफल रही है , जिस से अच्छे पड़ोसियों जैसे मैत्रीपूर्ण संबंधों पर कायम रहकर एकता व पारस्परिक विश्वास को गहराया गया तथा आपसी लाभ व समान जीत की खोज की गई । (श्याओ थांग)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |