2008-08-30 18:47:01

पेइचिंग पैरा आलंपिक की मशाल रिले क्रमशः शनचेन व हूहोहोथ में चली

30 तारीख को पेइचिंग पैरा आलंपिक की मशाल रिले क्रमशः चीन के क्वांगतुङ प्रांत के शनचेन शहर व भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश के हूहोहोथ शहर में चली।

चीन का दक्षिण आर्थिक विशेष क्षेत्र शनचेन पैरा आलंपिक की मशाल रिले का पहला पड़ाव है। मशाल रिले कमल पहाड़ के चोटी मैदान से शुरू होकर शानदार चीन नामक सांसारिक गांव तक समाप्त हुई, जिस की कुल लंबाई तीन किलोमीटर है, और कुल 70 मशाल धारकों ने इस में भाग लिया, उन में 20 प्रतिशत विकलांग हैं।

उत्तर चीन के भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश की राजधानी हूहोहोथ पेइचिंग पैरा आलंपिक की मशाल रिले का दूसरा पड़ाव है, वह भी मशाल रिले आयोजित करने वाले शहरों में एकमात्र अल्पसंख्यक जातीय शहर है। मशाल रिले चंगेज खान मैदान से शुरू होकर हूहोहोथ के नये शहरी क्षेत्र से गुजरकर हूहोहोथ खेल मैदान तक समाप्त हुई, जिस की कुल लंबाई 3.1 किलोमीटर है, और कुल 70 मशाल धारकों ने इस में भाग लिया।

अगस्त की 31 तारीख को पेइचिंग पैरा आलंपिक की मशाल रिले हूपेइ प्रांत के वूहान शहर व हूनान प्रांत के छांगशा शहर में आगे चलेगी।(चंद्रिमा)