हाल के कई दिनों में अनेक विदेशी मीडियों ने लगातार अभी अभी समाप्त पेइचिंग आलंपिक का सकारात्मक मूल्यांकन किया।
सिंगापुर की अखबार ल्येनहे जौबौ ने 30 तारीख को रिपोर्ट देते हुए कहा कि पेइचिंग आलंपिक के धूमधाम से उदघाटन से सफल समापन तक चीन ने सारी दुनिया को अपनी जबरदस्त शक्ति को दिखाया। चीनी खिलाड़ियों द्वारा प्राप्त उल्लेखनीय उपलब्धियों ने चीन की खेल सफलता को एक और ऊंची चोटी पर पहुंचाया। आलंपिक के बाद चीन विश्व में ज्यादा चमकदार होगा। साथ ही पेइचिंग आलंपिक में एक दुनिया एक सपना का लक्ष्य भी बड़ी हद तक साकार हो गया।
अमरीकी अखबार चीनी व्यापार न्यूज़ ने 29 तारीख को रिपोर्ट देते हुए कहा कि पेइचिंग आलंपिक की सफलता ने भविषय में चीन के आर्थिक विकास को एक नया मौका दिया। हरित आलंपिक चीन के अर्थतंत्र को पर्यावरण संरक्षण व ऊर्जा की किफ़ायत का मार्गदर्शन करेगा, तकनीक आलंपिक चीन को नवीनीकरण का मार्गदर्शन करेगा, और मानवीय आलंपिक चीन को जनता को भलाई दिलाने का मार्गदर्शन करेगा। रिपोर्ट में यह कहा गया है कि पेइचिंग आलंपिक की सफलता भविषय में चीन के आर्थिक विकास के लिये ज्यादा विस्तृत गुंजाइश पेश करेगी।(चंद्रिमा)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |