2008-08-30 17:16:13

विदेशी राजनीतिक जगतों के गणमान्य व्यक्तियों ने पेइचिंग आलंपिक का उच्च मूल्यांकन किया

हाल के कई दिनों में कुछ अंतर्राष्ट्रीय राजनीतिक जगतों के गणमान्य व्यक्तियों ने लगातार पेइचिंग आलंपिक की सफलता की प्रशंसा की।

सेनेगल के विकास नीति अनुसंधान केंद्र के अध्यक्ष श्री अली सौव ने 29 तारीख को संवाददाता को इन्टरव्यू देते समय कहा कि पेइचिंग आलंपिक का सफल आयोजन न सिर्फ़ चीनी जनता का गौरव है, बल्कि विश्व में सभी शांति-प्रेमियों की जीत भी है।

श्री अली सौव ने कहा कि पेइचिंग की श्रेष्ठ व्यायामशालाएं, उच्च स्तरीय संगठनात्मक कार्य, आकर्षित प्रतियोगिता इवेंटों, खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शनों, सुविधापूर्ण स्वयंसेवाओं, उत्साहित दर्शकों, सुन्दर शहरी भू -दृश्यों व चीनी जनता की गौरवमय व आत्मविश्वसनीय छवि ने विश्व जनता पर गहरी छाप छोड़ी। पेइचिंग आलंपिक ने एक झरोखे की तरह विश्व को विज्ञान व तकनीक, अर्थतंत्र, समाज, मानवता व खेल आदि क्षेत्रों में चीन द्वारा प्राप्त की गयी बड़ी सफलताएं प्रदर्शित की हैं ।

ठीक उसी दिन फ़्रांसीसी सांसद श्री बेरनार्ड देब्रे ने इन्टरव्यू देते समय कहा कि पेइचिंग आलंपिक से विश्व ने चीन को ज्यादा समझा। चीन ने भी रंगारंग उदघाटन व समापन समारोहों व श्रेष्ठ संगठनात्मक कार्यों से अपनी बलवान् खेल शक्ति को दिखाया, और विश्व पर अच्छी छाप छोड़ी।

श्री देब्रे ने यह भी कहा है कि इस से पहले कुछ लोगों ने चीन के विकास की वर्तमान स्थिति व आलंपिक का आयोजन करने की क्षमता की आलोचना व संदेह व्यक्त किया । लेकिन तथ्यों ने यह साबित किया है कि उन का विचार निराधार है। चाहे आलंपिक का आयोजन हो या विकासक्रम में उत्पन्न सवालों के सामने हो , चीन परीक्षा में खरा उतरकर सफल हो गया है ।(चंद्रिमा)