2008-08-30 16:44:34

आलम्पिक के बाद चीनी पर्यटन उद्योग का नया उत्थान

पेइचिंग आलम्पिक की संतोषजनक समाप्ति के साथ साथ शरदकालीन पर्यटन ज्वार में प्रवेश चीनी पर्यटन उद्योग का नया उत्थान फिर नजर आ रहा है ।

चीनी पर्यटन विभागों ने आलम्पिक वर्ष के मुद्दे के लेकर तफसीस से बंदोबस्त किया है । राष्ट्रीय पर्यटन ब्यूरो के उप प्रधान वांग ची फा ने 29 अगस्त को पेइचिंग में कहा कि आलम्पिक मेजबान शहरों का पर्यटन उत्थान आलम्पिक के बाद पैदा होगा , चीनी पर्यटन उद्योग देशी विदेशी पर्यटकों के सत्कार के लिये पूरी तैयारी कर चुका है।

पेइचिंग आलम्पिक आर्थिक अनुसंधान सोसाइटी की विशेषज्ञ कमेटी का मानना है कि चीनी पर्यटन उद्योग पेइचिंग आलम्पिक की प्रेरक भूमिका की वजह से आगामी 2009 व 2010 में नये उत्थान पर होगा , पेइचिंग विश्व में सब से ज्यादा पर्यटकों को मोहित कर देगा । इसी बीच थ्येनचिन व छिंग ताओ आदि आलम्पिक सहायक मेजबान शहर भी सिलसिलेवार पर्यटन गतिविधियां चलायेंगे ।