चालू वर्ष की गर्मियों में ल्हासा की वायु गुणवत्ता बढ़िया
संवाददाता को चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के मौसम ब्यूरो से खबर मिली है कि चालू वर्ष की गर्मियों में ल्हासा की श्रेष्ठ वायु गणवत्ता दर 96 प्रतिशत है , अतः वायु गुणवत्ता गत वर्षों से कहीं अधिक बेहतर रही है ।
मौजूदा गर्मियों में ल्हासा शहर में ज्यादा वर्षा आयी है , एक मई से 26 अगस्त तक के दौरान ल्हासा में वर्षा पड़ने वाले दिन 75 प्रतिशत बनते थे । वर्षा मौसम साफ सुथरे पर्यावरण व वायु गुणवत्ता के लिये बहुत लाभदायक है ।