चीनी उप राष्ट्राध्यक्ष श्री शी चिनफिंग ने 29 तारीख को पेइचिंग पैरा ऑलंपिक के तैयारी कार्यों का निरीक्षण दौरा करते समय कहा कि पैरा ऑलंपिक के विभिन्न तैयारी कार्यों को अच्छी तरह किया जाएगा और दो समान श्रेष्ठ ऑलंपिक बनाने का लक्ष्य साकार किया जायेगा ।
उन्होंने पैरा ऑलंपिक महा परिवार के निश्चित हॉटल यानी पेइचिंग हांगकांग व मकाओ केंद्र के स्वीडजरर्लैंड हॉटल, पेइचिंग इस्टेट्युट व टेकनालाजी विश्वविद्यालय के व्यायामशाला तथा राष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र के फ़ेंसिंग व्यायामशाला का दौरा किया और बल देते हुए कहा कि पेइचिंग पैरा ऑलंपिक गत पैरा ऑलंपिक खेल समारोहों में सब से ज्यादा देशों व क्षेत्रों की भागीदारी, सब से बड़े पैमाने वाला खेल समारोह है । इस तरह हमें सब से बड़े जोश के साथ विभिन्न तैयारी कार्यों को अच्छी तरह करने की कोशिश करनी चाहिए, ताकि पैरा ऑलंपिक का सफल आयोजन किया जा सके ।
श्री शी चिनफिन ने कहा कि चीन ने विकलांग कार्य में ज्यादा धन राशि लगाकर विकलांगों के मानवाधिकार को बड़ा महत्व दिया है । यह चीनी मानवाधिकार कार्य की विशेषता भी है । पैरा ऑलंपिक के सफल आयोजन से व्यापक युवाओं में विकलांगों की समझ, ख्याल, समादर और सहायता का सामाजिक फैशन बनाया जाएगा, ताकि चीनी विकलांग कार्य के विकास के लिए योगदान किया जा सके।(श्याओ थांग)