चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिनथाओ के साथ कोरिया गणराज्य, ताज़िकस्तान और तुर्कमानिस्तान की यात्रा करने और शांगहाई सहयोग संगठन के दुशान्बे शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले चीनी विदेश मंत्री श्री यांग चहछी ने 29 तारीख को संवाददाता से कहा कि श्री हू चिनथाओ की मौजूदा यात्रा बहुत सफलतापूर्ण है, जिस से पड़ोसी जैसे मैत्री को आगे बढ़े गए. एकता व पारस्परिक विश्वास को गहराया गया, और आपसी लाभ व समान जीत की खोज की गई ।
श्री यांग चहछी ने कहा कि राष्ट्राध्यक्ष हू चिनथाओ की मौजूदा यात्रा पेइचिंग ऑलंपिक के सफलतापूर्ण आयोजन के बाद चीनी नेता की प्रथम विदेशी यात्रा है । जिस से चीन व उक्त तीनों देशों के बीच सर्वतौमुखी व बहुपक्षीय सहयोग को गहराया गया, इन तीन देशों के बीच पड़ोसी जैसे मैत्रीपूर्ण संबंधों को सुदृढ़ बनाया गया और शांगहाई सहयोग संगठन के लगातार स्वस्थ विकास को आगे बढ़ाया गया ।
उन्होंने कहा कि श्री हू चिनथाओ ने यात्रा के दौरान और शिखर सम्मेलन में भाग लेने के वक्त भाषण के जरिए चीन की देशी विदेशी नीति पर प्रकाश डाला । उन्होंने एलान किया कि चीन शांतिपूर्ण विकसित रासेते पर अडिग रहेगा और आपसी लाभ व समान जीत वाले खुले रणनीतिक नीति पर डटा रहेगा ।(श्याओ थांग)