आंकड़ों के अनुसार 14 मार्च ल्हासा घटना से 1300 दुकानों को बरबाद किया गया है जिस से 30 करोड़ य्वान का नुक्सान हुआ है। घटना ग्रस्त दुकानों व व्यक्तियों को मदद देने के लिए तिब्बत स्वायत्त प्रदेश ने टैक्स और घायलों के इलाज आदि क्षेत्रों में मदद देने के लिए विशेष नीति बनायी है। अब तक तिब्बत के टैक्स विभाग ने 14 मार्च घटना ग्रस्त कंपनियों को 3 करोड 40 लाख य्वान रन मिन बी का टैक्स मुआफ किया है। (पवन)