हाल के कई दिनों में कुछ अंतर्राष्ट्रीय नेताओं, खेल जगत के व्यक्तियों ने लगातार पेइचिंग आलंपिक की सफलता की प्रशंसा की।
अर्जेन्टीना के उप राष्ट्रपति श्री जुलियो कोबोस ने 28 तारीख को अर्जेन्टीना स्थित चीनी राजदूत श्री ज़न कांग को संदेश भेजकर चीन को सफलता के साथ आलंपिक का आयोजन करने और आलंपिक की स्वर्ण-पदक तालिका में पहले स्थान पर रहने पर बधाई दी। श्री कोबोस ने कहा कि पेइचिंग आलंपिक के श्रेष्ठ उदघाटन व समापन समारोहों ने विश्व पर गहरी छाप छोड़ी है। विभिन्न प्रतियोगिताओं के संगठनात्मक कार्य भी बहुत अच्छे हैं। उन्होंने चीन को पेइचिंग आलंपिक के दौरान अर्जेन्टीना के खेल प्रतिनिधि मंडल को मिलने वाली हार्दिक व अच्छी सेवा के लिये धन्यवाद दिया।
पेइचिंग आलंपिक देखने के बाद अपने देश वापस गये लिथुआनिया के प्रधान मंत्री श्री गेदिमिनास किरकिलास ने 28 तारीख को निमंत्रण पर लिथुआनिया स्थित चीनी दूतावास जाकर पेइचिंग आलंपिक के बारे में अपना अनुभव बताया। उन्होंने पेइचिंग आलंपिक के विभिन्न कार्यों की खूब प्रशंसा की, और पेइचिंग आलंपिक की सफलता पर बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि पेइचिंग आलंपिक से विश्व ने चीन को ज्यादा समझा है, और चीन के बारे में बहुत से लोगों की राय बदली है।
एस्टोनिया के राष्ट्रपति श्री तूमास हेनद्रिक ईवेस ने 28 तारीख को एस्टोनिया स्थित चीन के नये राजदूत श्री ह्वांग चूंङ पो के परिचय पत्र की रस्म में कहा कि उन्होंने पेइचिंग आलंपिक की सफलता पर बधाई दी, साथ ही उन्होंने आयोजित होने वाले पैरा आलंपिक की सफलता के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
फिलिस्तीनी आलंपिक प्रतिनिधि मंडल के कुछ सदस्यों ने 28 तारीख को संवाददाता को इन्टरव्यू देते समय कहा कि पेइचिंग आलंपिक एक ऐसी करिश्मा है, जो नहीं दोहराया जा सकता।(चंद्रिमा)