
29 अगस्त को सुबह 9 बजे से 10 बजकर 35 मिनट तक पेइचिंग पैरा-ऑलंपिक मशाल रिले पश्चिम चीन के मशहूर शहर सीएन में आयोजित हुई।
सीएन शहर में मशाल रिले की कुल लम्बाई 3.1 किलोमीटर है और कुल 70 मशाल धारकों इस में भाग लिया, जिनमें 11 विकलांक हैं।
30 अगस्त को पैरा-ऑलंपिक मशाल रिले दक्षिण-पूर्व चीन के क्यांगचो प्रांत के शनचन शहर और उत्तर चीन के भीतर मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश की राजधानी हुहहोट शहर में एक समय पर आयोजित होगी। (ललिता)

16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |