पानामा, बुर्किना फ़ासो और कंबोडिया आदि देशों की मीडिया संस्थाओं और संवाददाताओं ने हाल में टिप्पणी व लेख प्रकाशित कर पेइचिंग ऑलंपिक के सफलतापूर्ण आयोजन की प्रशंसा जारी रखी ।
《एल पानामा अमेरिका》अखबार में मूल्यांकन करते हुए कहा गया कि चीन ने मजबूत लोजिस्टिक गारंटी, संपूर्ण संगठनात्मक कार्य और अव्वल दर्जे वाले व्यायामशालाओं व उत्साहित स्वयं सेवकों से सफल ऑलंपिक का आयोजन किया ।
बुर्किना फ़ासो मीडिया संस्था ने चीन के ऑलंपिक का सफल आयोजन और चीनी खिलाड़ियों की श्रेष्ठ उपलब्धियों पर बधाई दी । उन का विचार है कि चंद कुछ पश्चिमी देशों ने ऑलंपिक को राजनीति के साथ जोड़ने की कुचेष्टा की, चीन ने भारी राजनीतिक दबाव का मुकाबला करते हुए भी अपनी श्रेष्ठता दिखायी । वर्ष 2008 ऑलंपिक के आयोजन से चीन ने विश्व पर गहरी छाप छोड़ी है।
कंबोडियाई अखबार《कंबोडिया चीन दैनिक》के समाचार विभाग के प्रधान श्री चोंग याओह्वेई , ऑलंपिक के दौरान पेइचिंग और थ्येनचिन की यात्रा करने की थी , ने माना कि इस आलीशान व्यायामशाला ने विश्व के विभिन्न क्षेत्रों के दर्शकों को आकृष्ट किया है।(श्याओ थांग)