2008-08-29 15:41:34

अंतरराष्ट्रीय खेल मंच में बडा बदलाव आ रहा है

पेइचिंग ऑलंपिक किसी विकासशील देश में आयोजित पहला ऑलंपिक खेल समारोह है। इस समारोह में विकासशील देशों से आये खिलाडियों का शानदार प्रदर्शन रहा ,इस तरह अंतरराष्ट्रीय खेल मंच में बडा बदलाव आ रहा है ।

मैराथन दौड विश्व में एक पुराना और खासा लोकप्रिय खेल है ।पेइचिंग ऑलंपिक के पुरुष मैराथन दौड में कीनिया के खिलाडी समुल कामाओ वानसिरू ने स्वर्ण पदक जीता और दो अन्य अफ्रीकी खिलाडी अलग-अलग तौर पर दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे । अफ्रीकी खिलाडियों के लिए खेल संस्थापन और अभ्यास की स्थिति बहुत कठोर है ,पर मध्य व लंबी दूरी की दौड में उन की बढ़त स्पष्ट है ।उन को इन इवेंटों में जीतने का पक्का विश्वास है । कीनिया की 19 वर्षीय लडकी पामेला जेलिमो ने पेइचिंग ऑलंपिक की 800 मीटर दौड का खिताब जीता ।प्रतियोगिता से पहले उन्होंने कहा था कि मैं ने इस प्रतियोगिता के लिए पूरी तैयारी की है। मैं वायदा कर सकती हूं कि मैं अच्छा प्रदर्शन कर कीनिया को एक स्वर्ण पदक दिलाऊंगी ।

पेइचिंग ऑलंपिक पर जमैका के खिलाडियों का प्रदर्शन असाधारण रहा ।उसैन बोल्ट ने पुरुषों की 100 मीटर व 200 मीटर दौड में विश्व रिकार्ड तोड कर स्वर्ण पदक जीते और अपने साथियों के साथ चार गुणा 100 मीटर रिले में नया विश्व रिकार्ड स्थापित कर एक और स्वर्ण पदक हासिल किया ।जमैका की महिला खिला़डियों ने 100 मीटर दौड के पहले तीन स्थान प्राप्त किए। पुरुष 100 व 200 मीटर दौड जीतने के बाद बोल्ट ने कहा ,यह शानदार है ।मैं ने कभी नहीं सोचा कि मैं विश्व रिकार्ड तोडकर दो स्वर्ण पदक पाऊंगा ।मेरे लिए इस का बडा महत्व है ।

ट्रैक एंड फील्ड के अलावा अन्य खेलों में भी विकासशील देशों का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा है ।उदाहरण के लिए तुनिशिया से आये तैराक ओसामा मेलौली ने पुरुष 1500 मीटर फ्री स्टाइल प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक प्राप्त किया ,और वह इस प्रकार पेइचिंग ऑलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाला पहला अरबी खिलाडी बन गया।जिंबाब्वे की महिला तैराक कर्स्टी कोवेंट्री ने कुल एक स्वर्ण और तीन रजत पदक प्राप्त किये ।उन्हें आशा है कि इस जीत से आंतरिक कठिनाई का सामना कर रहे देश बंधुओं को प्रेरणा मिलेगी ।उन्होंने कहा ,मुझे पता है कि हर व्यक्ति बहुत खुश है ।उन को वाटर क्यूब में जिंबाब्वे का राष्ट्रीय गीत सुनने पर गर्व महसूस हुआ है ।मैंने गौरव महसूस किया ।मेरी आशा है कि यहां हुई बात से लोगों पर अधिक सकारात्मक प्रभाव पडेगा ।

निशानेबाजी की स्पर्द्धा में भारतीय खिलाडी अभिनव बिंद्रा ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल की प्रतियोगिता में भारत को पहला व्यक्तिगत स्वर्ण पदक दिलाया। भारतीय मूल के अंतरराष्ट्रीय ऑलंपिक समिति के सदस्य श्री राजा रणधीर सिंह ने कहा कि यह स्वर्ण पदक भारतीय खेलों में नयी शुरूआत है ।मैं बहुत खुश हूं ।यह असाधारण है ।

मंगोलियाई खिलाडी मैडान तुवशिनबायार ने पुरुष 100 किलो जूडो के फाइनल में विजय पाकर मंगोलिया को इतिहास में पहला स्वर्ण पदक दिलाया ।उन की विजय से पूरा मंगोलिया में खुशी का सागर उमड़ पड़ा ।एक मंगोलियाई संवाददाता ने कहा कि हम ने पहले ऑलंपिक स्वर्ण पदक कभी नहीं पाया ।यह स्वर्ण पदक इतिहास में पहला स्वर्ण पदक है ।मंगोलिया के लिए यह पवित्र व गौरवपूर्ण वक्त है ।

युद्ध ग्रस्त देशों से आये खिलाडियों का प्रदर्शन भी प्रशंसनीय रहा है ।टाइ क्वांग ताओ खिलाडी रुहुल्लाह नेपाइ अफगानिस्तान के खिलाडी हैं ।उन्होंने अपनी कोशिशों से अफगानिस्तान को एक कांस्य पदक दिलाया ।यह 70 से अधिक वर्षों में अफगानिस्तान का पहला ऑलंपिक पदक है ।उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि सब से बडी खुशी की बात यह है कि मैं ने अफगानिस्तान को पहला ऑलंपिक स्वर्ण पदक दिलाया है ।जब मैं मेडल पोडियम पर खडा हुआ ,तो मेरे आंसू निकल पड़े । प्रसन्नता से मैं रोने लगा ।मैं यह पदक अपनी प्यारी मातृभूमि और प्यारी अफगान जनता को प्रदान करूंगा ।

विकासशील देशों के खिलाडियों की कोशिशों से विश्व खेल मंच की स्थिति बदल रही है ।इस से विश्व खेलों के विकास में अधिक तेजी आएगी ।