2008-08-29 15:28:26

श्री हू चिनथाओ तुकमानिस्तान पहुंचे

चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिनथाओ ने स्थानीय समय के अनुसार 28 तारीख की रात को तुकमानिस्तान की राजधानी अशगाबाद पहुंच कर अपनी राजकीय यात्रा शुरू की ।

हवाई अड्डे पर श्री हू चिनथाओ ने लिखित भाषण देते हुए कहा कि चीन और तुकमानिस्तान के बीच कूटनीतिक संबंधों की स्थापना के बाद के पिछले 16 वर्षों में दोनों पक्षों के  मैत्रीपूर्ण सहयोगी संबंध स्वस्थ व स्थिर रूप से विकसित हो रहे हैं, राजनीतिक पारस्परिक विश्वास बढ़ता गया है, सार्थक सहयोग दिन ब दिन व्यापक हो रहा है और संयुक्त राष्ट्र के बहुपक्षीय ढांचे तले सहयोग और घनिष्ठ हो रहा है, जिन से दोनों देशों की जनता को वास्तविक लाभ मिला है। श्री हू चिनथाओ ने कहा कि मौजूदा यात्रा का मकसद चीन तुकमानिस्तान मैत्री को आगे बढ़ाना, विभिन्न क्षेत्रों में दोनों देशों के आपसी लाभ वाले सहयोग को मज़बूत करना है । विश्वास है कि दोनों पक्षों की समान कोशिशों के जरिए अपनी मौजूदा यात्रा सफल होगी ।

तुकमानिस्तान श्री हू चिनथाओ की मौजूदा विदेश यात्रा का अंतिम पड़ाव है । इस के पूर्व उन्होंने कोरिया गणराज्य , ताज़िकस्तान की राजकीय यात्रा की थी और ताज़िकस्तान में आयोजित शांगहाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के राज्याध्यक्ष परिषद के आठवें शिखर सम्मेलन में भाग लिया था।(श्याओ थांग)