2008-08-29 09:38:58

श्री हू चिन थाओ ने गिर्गिजस्तान के राष्ट्रपति से मुलाकात की

चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ ने 28 अगस्त को ताजिकस्तान की राजधानी दुशानबे में शांगहाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन में भाग लेने गये गिर्गिजस्तान के राष्ट्रपति श्री बकियेव से मुलाकात की।

श्री हू चिन थाओ ने कहा कि चीन गिर्गिजस्तान के साथ संबंधों के विकास पर बड़ा ध्यान देता है और गिर्गिजस्तान को मध्य-एशिया में चीन का महत्वपूर्ण साझेदार मानता है। हाल के सालों में विभिन्न क्षेत्रों में चीन और गिर्गिजस्तान के बीच सहयोग तेजी से विकसित हो रहा है। आशा है कि दोनों पक्ष थल मार्ग व रेलवे के बुनियादी संस्थापनों के निर्माण और पोर्ट सहयोग की परियोजना को अच्छी तरह कार्यांवित करेंगे और द्विपक्षीय आर्थिक व व्यापारिक सहयोग बढ़ाएंगे। चीन गिर्गिजस्तान के साथ सुरक्षा सहयोग पर जोर देने को तैयार है, ताकि मध्य-एशिया क्षेत्र की शांति व स्थिरता को बनाए रखने के लिए समान कोशिश की जा सके। श्री बकियेव ने कहा कि गिर्गिजस्तान की सरकार, संसद व राजनीतिक पार्टी चीन के साथ संबंधों तथा विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के विकास को बढ़ावा देने की भरसक कोशिश करेंगी।

मध्य-एशियाई क्षेत्र की स्थिति के बारे में श्री हू चिन थाओ ने कहा कि चीन मध्य-एशिया स्थिति पर बड़ा ध्यान देता है और इस क्षेत्र के देशों के साथ एकता बढ़ाने तथा विभिन्न देशों में सामाजिक स्थिरता व आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए अपनी कोशिश करने को तैयार है। चीन गिर्गिजस्तान के साथ मध्य-एशिया को चिरस्थाई शांति व समान समृद्धि वाला सामंजस्यपूर्ण क्षेत्र बनाने में घनिष्ठ सहयोग करने को तैयार है। श्री बकियेव ने कहा कि गिर्गिजस्तान क्षेत्रीय शांति व स्थिरता को बनाए रखने के लिए चीन व मध्य-एशिया के अन्य देशों के साथ सहयोग मजबूत करता रहेगा। (ललिता)