2008-08-28 20:20:27

चीन के तिब्बत ने आपात वित्तीय पूंजी से चुंगबा कांऊटी में आये भूकम्प ग्रस्तों को सहायता दी

संवाददाता को तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के भूकम्प विरोधी राहत बचाव कमान से खबर मिली है कि 25 अगस्त को तिब्बत के शिकाजे की चुंगबा कांऊटी में आये रिकटर पैमाने पर 6.8 तीव्रता वाले भूकम्प से सात हजार छै सौ लोग ग्रस्त हुए हैं । तिब्बत के भूकम्प ग्रस्त जन समुदाय के खाने पीने व रहने की गारंटी करने के लिये तिब्बती वित्त ब्यूरो ने तीस लाख य्वान की आपात पूंजी अनुदित की ।

27 अगस्त तक भूकम्प से 620 मकानों को नुकसान पहुंचा है , सौभाग्य की बात है कि कोई व्यक्ति व पशु हताहत होने का समाचार नहीं है । भूकम्प आने के बाद तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की सरकार के अध्यक्ष शांगबापुनचोंग ने तरंत ही भूकम्प ग्रस्त क्षेत्र में राहत बचाव का निर्देश किया । अभी चार सौ तंबू और तीन हजार पांच सौ रजाइयां भूकम्प क्षेत्र में पहुंचायी गयीं ।