2008-08-28 19:58:04

चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने रूसी राष्ट्रपति मेडवेडेव से भेंट की

चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने 27 अगस्त को ताजिकस्तान की राजधानी दुशानबे में शांगहाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिये ताजिकस्तान गये रूसी राष्ट्रपति मेडवेडेव से भेंट की।

भेंट के दौरान हू चिन थाओ ने कहा कि वर्तमान में चीन-रूस रणनीतिक सहयोग साझेदार संबंध का अच्छा विकास हो रहा है। दोनों ने कई बार ऊर्जा वार्ता व्यवस्था पर विचारों का गहरा आदान-प्रदान किया है और चीन-रूस रणनीतिक सुरक्षा सलाह मशविरा व्यवस्था तथा तीसरे दौर के सलाह मशविरे के विषय व तौर तरीके जैसे सवालों पर भी विचार-विमर्श किया है। इन दोनों व्यवस्थाओं से आपसी राजनीतिक समझ व रणनीतिक सहयोग बढ़ेगा और दोनों में साझेदार संबंध का स्तर उन्नत करने के लिये अहम भूमिका अदा की जाएगी।

मेडवेडेव ने कहा कि चीन के साथ व्यवहारिक सहयोग का विकास करना रूस के वैदेशिक सहयोग की महत्वपूर्ण प्राथमिकता है। रूस की आशा है कि वह चीन के साथ रूस-चीन अच्छे पड़ोसी जैसे मैत्रीपूर्ण सहयोग संधि के नये प्रस्ताव पर हस्ताक्षर कर सकेगा और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग भी बढा सकेगा।

हू चिन थाओ ने जोर देते हुए कहा कि चीन को आशा है कि चीन व रूस विभिन्न सदस्य देशों के साथ शांगहाई सहयोग संगठन के ढांचे में राजनीतिक, आर्थिक व व्यापारिक, सुरक्षा आदि क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाएंगे। मेडवेडेव ने कहा कि रूस चीन के साथ शांगहाई सहयोग संगठन के ढ़ांचे में सहयोग बढा कर मध्य एशियाई क्षेत्र की शांति व स्थिरता की रक्षा करेगा।(रूपा)