2008-08-28 19:48:41

पेइचिंग विकलांग व्यक्तियों को सुविधाएं देने के लिए विशेष कदम उठाएगा

पेइचिंग 2008 पैरा-ऑलंपिक आयोजित करते समय पेइचिंग के यातायात प्रबंध विभाग यातायात की स्थिति की गारंटी करने और विकलांग व्यक्तियों को सुविधाएं देने के लिए विशेष कदम उठाएगा।

पेइचिंग सार्वजनिक सुरक्षा विभाग के यातायात ब्यूरो की उप प्रधान सुश्री वांग ली ने 28 तारीख को पेइचिंग में आयोजित एक न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि यातायात प्रबंधन विभाग व्यायामशालाओं के पास विकलांग लोगों के लिए गाड़ी रखने के लिए विशेष पार्किंग तैयार करेगा। पेइचिंग शहर के 39 मुख्य रास्तों में विकलांग लोगों की गाड़ी रखने के लिए 90 विशेष पार्क क्षेत्र तैयार किए जाएंगे।

सुश्री वांग ली ने कहा कि पेइचिंग का यातायात प्रबंधन विभाग विकलांग लोगों को चौतरफा सेवा देगा और विकलांग लोगों की मदद करने के लिए सक्रिय कदम उठाएगा।(पवन)