2008-08-28 19:44:42

वर्ष 2008 पेइचिंग पैरा-ऑलंपिक मशाल रिले की शुरुआती रस्म आयोजित

वर्ष 2008 पेइचिंग पैरा-ऑलंपिक की पवित्र अग्नि 28 अगस्त को सुबह पेइचिंग के स्वर्ग मंदिर पार्क में प्रज्वलित हुई। चीनी प्रधान मंत्री श्री वन चा पाओ ने पैरा-ऑलंपिक की मशाल रिले शुरू होने की घोषणा की। चीनी उप राष्ट्राध्यक्ष श्री सी चिन फिंग, पेइचिंग पैरा-ऑलंपिक संयोजन समिति के अध्यक्ष श्री ल्यू छी और अन्तरराष्ट्रीय पैरा-ऑलंपिक समिति के अध्यक्ष श्री क्रावन आदि पैरा-ऑलंपिक की पवित्र अग्नि इकट्ठी होने तथा मशाल रिले की शुरुआती रस्म में उपस्थित हुए।

पेइचिंग पैरा-ऑलंपिक समिति के अध्यक्ष श्री ल्यू छी ने रस्म में भाषण देते हुए कहा कि पैरा-ऑलंपिक की पवित्र अग्नि से लोगों का दृढ़ संकल्प बढ़ाया जाएगा, लोगों के बीच सामंजस्य, मैत्री व सहायता की आवाज का प्रचार किया जाएगा और दुनिया में विकलांग कार्य के विकास को बढ़ावा दिया जाएगा।

अन्तरराष्ट्रीय पैरा-ऑलंपिक समिति के अध्यक्ष श्री क्रावन ने कहा कि पैरा-ऑलंपिक की पवित्र अग्नि प्रज्वलित होना वर्तमान पैरा-ऑलंपिक चीन में उद्घाटित होने का द्योतक है। पैरा-ऑलंपिक के दौरान खिलाड़ी दृढ़ भावना से कठिनाइयों को दूर करके अच्छा परिणाम प्राप्त करने की कोशिश करेंगे।

28 अगस्त से पैरा-ऑलंपिक मशाल रिले चीन के 11 प्रांतों, स्वायत प्रदेशों व केन्द्र शासित शहरों के 11 शहरों में 10 दिन के लिए आयोजित होगी। 6 सितंबर को यानी पैरा-ऑलंपिक के उद्घाटन के दिन पवित्र अग्नि राष्ट्रीय स्टेडियम बर्ड नेस्ट पहुंचेगी और मशाल स्मारक को प्रज्वलित करेगी। (ललिता)