65वां वेनिस फिल्म उत्सव 27 अगस्त की रात को इटली के वेनिस शहर में उद्घाटित हुआ। 18 देशों की 65 फिल्में वर्तमान उत्सव में दिखाई जाएंगी।
फिल्म उत्सव में उद्घाटन फिल्म है अमरीका की फिल्म बर्न ऑफ्टर रीडिंग, जबकि समापन फिल्म इटली की ओर्फो 9 है, जो प्रतिस्पर्द्धा में भाग नहीं लेंगी। 21 फिल्में स्वर्ण शेर पुरस्कार के लिए प्रतिस्पर्द्धा करेंगी। वर्तमान फिल्म उत्सव की निर्णायक कमेटी के अध्यक्ष जर्मनी के मशहूर फिल्म निदेशक श्री विम वेंडरस है और चीन के हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के प्रसिद्ध फिल्म निदेशक श्री तू छी फंग निमंत्रण पर निर्णायक के रूप में उत्सव में भाग लेंगे। (ललिता)