2008-08-28 16:00:52

पेइचिंग ऑलम्पिक खेल समारोह के उपलक्ष में दूसरा पेइचिंग हुंग छाओ अंतर्राष्ट्रीय मोती सांस्कृतिक उत्सव

श्याओ लो की ही तरह हुंग छाओ बाजार में अधिकांश दुकानदार विदेशी ग्राहकों के साथ अंग्रेजी में बातचीत कर लेते हैं , कुछों को तो रूसी , जापानी , कोरियाई और स्पेनीश बोलना भी आता है । पेइचिंग ऑलम्पिक खेल समारोह का उल्लेख करते हुए कहा हुंग छाओ बाजार के कार्यालय के प्रधान वांग ली लुंग ने कहा कि हुंग छाओ बाजार ने ऑलम्पियाड के लिये सब तैयारी कर रखी है ।

वास्तव में हम ने 2006 के अंत से लेकर अब तक बहुत से अधिक क्षेत्रों में तैयारी कर रखी है । मिसाल के लिये हम ने दुभाषी बोर्ड , अबाधित संस्थापन और कार्ड खर्च आदि सेवाओं का बंदोबस्त किया , साथ ही बाजार में कार्यरत दुकानदारों को शिष्टाचार से व्यापार करने और मूल ऑलम्पिक जानकारियों को लोकप्रिय बनाने जैसे विशेष प्रशिक्षण भी किया । इस के अलावा विदेशी पर्यटकों के सत्कार प्रस्ताव व आपात स्थिति की पूर्व चेतावनी व्यवस्था भी तैयार हुई ।

प्रिय दोस्तो , हम जानते ही है कि हुंग छाओ बाजार में मोती और मोतियों से तैयार सजावटें बेची जाने के अतिरिक्त डिजिटल उत्पादन , रेश्मी कपड़े और सूटकेज जैसे माल भी बिकते हैं , विदेशी ग्राहकों को इन मालों से भी काफी लगाव है। अमरीका से आयी पर्यटक सुश्री लुडी पहली बार हुंग छाओ बाजार आयी हैं , हालांकि यहां पर मोल तोल करने में उन्हें दिक्तत हुई है , लेकिन उन्हें यहां पर खरीदने वाले मालों पर फिर भी काफी संतोष है ।

मैं ने एक चीनी बेटी गोद में ले ली है। वह मुझे यहां पर ले आयी है , यह बाजार बहुत अच्छा है , दाम सस्ते ही नहीं , माल भी विविधतापूर्ण हैं । पर दुकानदारों के साथ दामों का मोल तोल करने का काम मेरे लिये सिर दर्द है और थकान देने वाला काम भी है । पर अमरीका लौटने के बाद मुझे यहां की याद अवश्य ही आयेगी , मुझे पेइचिंग बहुत पसंद है ।

लुडी की चीनी बेटी ने कहा कि शी तान की तुलना में हुंग छाओ बाजार विदेशियों के लिये काफी उचित है , क्योंकि यहां पर युरोपियों के साइज वाले त्रेस व जूते पाये जाते हैं ।

हुंग छाओ बाजार के दुकानदारों के लिये रोज रोज ग्राहकों के साथ दामों का मोल तोल करना आम बात है। विदेशी ग्राहकों को मालों का परिचय देने के लिये उन्हों ने स्वभावतः अंग्रेजी का विकल्प किया है । दुकानदार श्याओ लो को यहां पर किये हुए पांच साल हो गये हैं । उस की कुशल अंग्रेजी अकसर बहुत से विदेशी ग्राहकों आकर्षित कर लेती है । पर वह अपने अंग्रेजी स्तर पर काफी संतुष्ट नहीं है ।

ज्यादा नहीं आता है , केवल कुछ कुछ बोल लेती हूं । हम ने ये सब कुछ यहां पर सीखा है , कुछ तो विदेशी ग्राहकों ने हमें पढ़ा दिया है ।

श्याओ लो की ही तरह हुंग छाओ बाजार में अधिकांश दुकानदार विदेशी ग्राहकों के साथ अंग्रेजी में बातचीत कर लेते हैं , कुछों को तो रूसी , जापानी , कोरियाई और स्पेनीश बोलना भी आता है । पेइचिंग ऑलम्पिक खेल समारोह का उल्लेख करते हुए कहा हुंग छाओ बाजार के कार्यालय के प्रधान वांग ली लुंग ने कहा कि हुंग छाओ बाजार ने ऑलम्पियाड के लिये सब तैयारी कर रखी है ।

वास्तव में हम ने 2006 के अंत से लेकर अब तक बहुत से अधिक क्षेत्रों में तैयारी कर रखी है । मिसाल के लिये हम ने दुभाषी बोर्ड , अबाधित संस्थापन और कार्ड खर्च आदि सेवाओं का बंदोबस्त किया , साथ ही बाजार में कार्यरत दुकानदारों को शिष्टाचार से व्यापार करने और मूल ऑलम्पिक जानकारियों को लोकप्रिय बनाने जैसे विशेष प्रशिक्षण भी किया । इस के अलावा विदेशी पर्यटकों के सत्कार प्रस्ताव व आपात स्थिति की पूर्व चेतावनी व्यवस्था भी तैयार हुई ।

पेइचिंग ऑलम्पिक खेल समारोह की अगवानी के लिये हुंग छाओ बाजार भी गत 28 जून से आगामी सितम्बर के अंत तक दूसरा पेइचिंग हुंग छाओ अंतर्राष्ट्रीय मोती सांस्कृतिक उत्सव की गतिविधियां चलाता है । हुंग छाओ बाजार के कार्यालय के प्रधान वांग ली लुंग ने इस का परिचय देते हुए कहा मौजूदा हुंग छाओ अंतर्राष्ट्रीय मोती सांस्कृतिक उत्सव में हम चीनी मीठी पानी मोती , दक्षिण सागर मोती , जापानी मोती और क्वांग शी की नान चू मोती जैसी विविधतापूण किस्में दर्शाते हैं और प्रदर्शित मोतियों की क्वालिटी भी उच्च कोटि की है । क्योंकि ऑलम्पिक खेल समारोह के दौरान बड़ी तादाद में विदेशी पर्यटक खरीददारी के लिये हुंग छाओ आयेंगे , इसलिये हम इस मौके का लाभ फायदा उठाकर विभिन्न देशों की जनता को पेइचिंग , हुंग छाओ बाजार यहां तक की चीनी मोतियों से अवगत करा देंगे ।