शांग हाई सहयोग संगठन का 8वां शिखर सम्मेलन 28 तारीख को ताजिक्सातन की राजधानी दुशानबे में शुरू हुआ ।चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन ताओ समेत 6 सदस्य देशों के राज्याध्यक्ष इस में उपस्थित हैं ।
शांग हाई सहयोग संगठन चीन ,रूस ,हासाकिस्तान ,गिर्गिस्तान ,ताजिकस्तान व उजपेकिस्तान 6 देशों से संगठित है ।मंगोलिया ,पाकिस्तान ,इरान व भारत इस संगठन के पर्यवेक्षक सदस्य है ।