2008-08-28 14:32:09

शांग हाई सहयोग संगठन का शिखर सममेलन दुशानबे में शुरू हुआ

शांग हाई सहयोग संगठन का 8वां शिखर सम्मेलन 28 तारीख को ताजिक्सातन की राजधानी दुशानबे में शुरू हुआ ।चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन ताओ समेत 6 सदस्य देशों के राज्याध्यक्ष इस में उपस्थित हैं ।

शांग हाई सहयोग संगठन चीन ,रूस ,हासाकिस्तान ,गिर्गिस्तान ,ताजिकस्तान व उजपेकिस्तान 6 देशों से संगठित है ।मंगोलिया ,पाकिस्तान ,इरान व भारत इस संगठन के पर्यवेक्षक सदस्य है ।