2008-08-27 20:03:12

फ़्रांसीसी राष्ट्रपति श्री निकोलस सार्कोज़ी ने कहा कि पेइचिंग आलंपिक एक महा कुम्भ है

फ्रांसीसी राष्ट्रपति श्री निकोलस सार्कोज़ी ने 26 तारीख की रात को राष्ट्रपति भवन में पेइचिंग आलंपिक में भाग लेने वाले कुछ खिलाड़ियों से भेंट करते समय कहा कि पेइचिंग आलंपिक एक महा कुम्भ है। उन्होंने फ़्रांसीसी खिलाड़ियों को अच्छी उपलब्धियां प्राप्त करने पर बधाई दी।

श्री सार्कोज़ी ने कहा कि पेइचिंग आलंपिक में न सिर्फ़ संगठनात्मक काम अच्छा है, बल्कि बहुत से खेल इवेंटों में नये कीर्तिमान प्राप्त हुए हैं। फ़्रांस में सभी लोग इस आलंपिक के दीवाने हैं।

श्री सार्कोज़ी ने फ़्रांसीसी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि फ़्रांसीसी प्रतिनिधि मंडल ने पेइचिंग आलंपिक में 40 पदक प्राप्त करके अच्छी उपलब्धि प्राप्त की है। फ़्रांसीसी जनता खिलाड़ियों की सफलता पर खुश है और गौरव महसूस कर रही है।

श्री सार्कोज़ी ने विशेष तौर पर कहा कि ब्रिटेन ने इस बार के आलंपिक में असाधारण उपलब्धि प्राप्त की। उन्हें आशा है कि फ़्रांस इस अनुभव से सीखकर वर्ष 2012 के लंदन आलंपिक में ज्यादी अच्छी उपलब्धियां प्राप्त कर सकेगा। (चंद्रिमा)