2008-08-27 19:59:41

पेइचिंग ऑलंपिक की अंतर्राष्ट्रीय खेल जगत के लोगों ने तारीफ की

पेइचिंग ऑलंपिक अब समाप्त हो गया है, पर उस के द्वारा छोड़ी गयी अंगिनत खूब सूरत यादें विश्व के विभिन्न क्षेत्रों के लोग भूला नहीं सकते । पेइचिंग आलम्पिक में बहुत से हिस्सेदार खेलकूद व्यक्ति इस आलम्पिक के प्रशंसक भी हैं ।

अंतर्राष्ट्रीय ऑलंपिक आयोजन कमेटी के आजीवन माननीय अध्यक्ष सामारांच ने मैक्सिको दिनामानी अखबार के साथ साक्षात्कार में कहा कि आज तक उन्होंने जितने भी अधिक ऑलंपिक खेल समारोह देखे हैं, उन में पेइचिंग ऑलंपिक सब से अच्छा रहा है। चीन ने श्रेष्ठ संगठनात्मक काम व बेहतरीन संस्थापन बनाए हैं। चीनी प्रतिनिधि मंडल को खेल प्रतियोगिताओं में बड़ी सफलता मिली है, इस के साथ ही चीनी जनता ने भी ऑलंपिक खेलों में सकारात्मक रूप से भाग लिया और गर्मजोशी भी दिखायी।

फ्रांसीसी स्वास्थ्य, युवा व खेल सचिव लापोर्ट ऑलंपिक के दौरान पेइचिंग में फ्रांसीसी प्रतिनिधि मंडल के साथ थे। उन्होंने पेरिस के चार्ल्स द गुअले हवाई-अड्डे पर मीडिया को इंटरव्यू देते हुए चीन की भूरी-भूरी प्रशंसा में कहा कि पेइचिंग ऑलंपिक का संगठनात्मक काम बेमिसाल है और पेइचिंग को इस में महान सफलता मिली है।

इंडोनेशियाई ऑलंपिक आयोजन कमेटी की अध्यक्ष सुबोवो भी पेइचिंग ऑलंपिक के संगठनात्मक काम पर बहुत खुश हैं और उन्होंने इसे अंतर्राष्ट्रीय ऑलंपिक कमेटी को प्रस्तुत रिपोर्ट में कलमबंद करने की योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि इंडोनिशियाई खिलाडी पेइचिंग ऑलंपिक में सारे प्रबंधन पर संतुष्ट हुए हैं।(रूपा)