पेइचिंग ऑलंपिक समाप्त हुआ है। लेकिन उस ने जो खूबसूरत यादे छोड़ी हैं , वे विश्व के विभिन्न देशों के लोगों के लिये भूलायी नहीं जा सकतीं । हाल में विश्व के बहुत से प्रसिद्ध व्यक्तियों ने पेइचिंग ऑलंपिक के सफल आयोजन की प्रशंसा की।
अंतर्राष्ट्रीय ऑलंपिक समिति के आजीवन माननीय अध्यक्ष श्री सामारान्च ने मैक्सिको के प्रमुख अखबार डिनामानी के इन्ट्रव्यु में कहा कि पेइचिंग ऑलंपिक उन के द्वारा देखे गए सभी ऑलंपिक खेलों से अच्छा है। चीन ने अच्छी तरह इस ऑलंपिक को आयोजित किया है।
फ्रांस के राष्ट्रपति श्री सार्कोजी ने 26 तारीख को राष्ट्रपति भवन में पेइचिंग ऑलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से भेंट करते समय कहा कि पेइचिंग ऑलंपिक एक बहुत अच्छा समारोह है जिस का संगठन कार्य बहुत बढिया है।
इन्डोनेशिया की ऑलंपिक समिति की अध्यक्ष श्री रीता सुबोवो ने कहा कि उन्हें पेइचिंग ऑलंपिक के संगठनात्मक कार्य पर संतोष है। वे अंतर्राष्ट्रीय ऑलंपिक समिति की रिपोर्ट में इस की प्रशंसा करेंगी।
ऑस्ट्रिया के ऑलंपिक प्रतिनिधि मंडल के अधिकारी श्री होलटाउस ने कहा कि पेइचिंग ऑलंपिक का संगठनात्मक कार्य बेमिसाल है। विभिन्न लोगों ने पेइचिंग ऑलंपिक की प्रशंसा की है। (पवन)