2008-08-27 19:56:31

हंगरी के खिलाड़ियों और कोचों ने पेइचिंग ऑलंपिक की प्रशंसा की

पेइचिंग ऑलंपिक में भाग लेने वाले हंगरी के कुछ खिलाड़ियों और कोचों ने 26 तारीख को संवाददाता से कहा कि पेइचिंग ऑलंपिक ने उन के लिये बहुत खूब सूरत यादें छोड़ी हैं।

महिला डबल्स कयाकिंग 500 मीटर की प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी सुश्री जानिक नाटासा ने कहा कि हमारे प्रतिनिधि मंडल में कुछ लोग सफल हुए हैं, कुछ लोग असफल हैं। लेकिन ऑलंपिक बहुत अच्छा है। पूरा आलम्पिक अविस्मरणीय है।

पेइचिंग ऑलंपिक में 3 रजत पदक विजेता तैराक श्री कसेह लासजलो ने कहा कि पेइचिंग ऑलंपिक बहुत असाधारण है। मैं ने दो ऑलंपिक में भाग लिया है। एथेंस ऑलंपिक से पेइचिंग ऑलंपिक ज्यादा अच्छा है।

हंगरी की महिला हैंड बाल टीम और पुरूष वाटर बाल टीम के खिलाडियों और कोचों ने भी यह कहा कि पेइचिंग ऑलंपिक बहुत सफल रहा है। (पवन)