2008-08-27 19:50:21

ऑलंपिक से चीन के बारे में दुनिया की जानकारी बढ़ी हैः विदेशी मीडिया

अमरीका, आस्ट्रिया, फ्रांस व स्पेन के कुछ देशों की मीडिया संस्थाओं ने 25 और 26 अगस्त को पेइचिंग ऑलंपिक की रिपोर्ट देते हुए कहा कि ऑलंपिक से चीन और दुनिया के बीच अंतर कम हुआ है और चीन के बारे में दुनिया की जानकारी बढ़ी है।

अमरीकी अखबार यू. एस. ए. टोटेई और वोल स्ट्रीट जर्नल ने 25 अगस्त को छपे लेखों में पेइचिंग ऑलंपिक के प्रबंधन काम की भूरि-भूरि प्रशंसा की। लेखों में कहा गया है कि प्रतियोगिताओं के सूक्ष्म प्रबंधन से चीनी व विदेशी खिलाड़ियों को हौसला बढाने में जुटे उत्साहवर्द्धक दर्शकों तक सब कुछ सुचारू रूप से चला है।

फ्रांस के खेल अखबार लइक्विप के 26 अगस्त के एक लेख में कहा गया है कि चीन ने सर्वश्रेष्ठ प्रबंधन काम से ऑलंपिक का सफल आयोजन किया है। पेइचिंग ऑलंपिक ऑलंपिक के इतिहास में एक मील का पत्थर होगा।

स्पेन के अखबार वेगुर्ड में छपी एक समीक्षा में कहा गया है कि पेइचिंग ऑलंपिक के दौरान पर्यावरण संरक्षण में सफलता प्राप्त हुई है। चीन 51 स्वर्ण-पदक जीतकर पहली बार अमरीका से आगे निकला।

इस के अलावा, इंडोनेशिया, इक्वेडोर, सेनेगाल, फ़िलिपीन्स, कोलंबिया, बोलिविया, मैक्सिको, कोटाडिवा और युगांडा की मीडिया संस्थाओं ने भी पेइचिंग ऑलंपिक की भूरि-भूरि प्रशंसा की। (ललिता)