सूत्रों के अनुसार मौजूदा मंच का मुख्य मुद्दा कॉपी राइट से संपत्ति की रचना है । मंच के दौरान कॉपी राइट संरक्षण व सोफ्ट वेयर व्यवसाय का विकास, सांस्कृतिक कॉपी राइट का आर्थिक मूल्य तथा कॉपी राइट संरक्षण और नये मीडिया का विकास आदि विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा ।
इस के अलावा, मौजूदा मंच में विश्व बौद्धिक संपदा अधिकार संगठन का सृजन स्वर्ण पदक पुरस्कार प्रदान किया जाएगा, उस पुरस्कार की स्थापना का मकसद चीन में कॉपी राइट संरक्षण व कॉपी राइट व्यवसाय के विकास के क्षेत्रों में श्रेष्ठ योगदान करने वाले व्यक्तियों व कारोबारों को प्रेरित करना है ।(श्याओ थांग)