2008-08-27 19:45:05

चीन में वर्ष 2015 में पर्यटन उद्योग में कार्यरतों की संख्या दस करोड़ तक बढ़ जाएगी

चीन ने हाल में एक पर्यटन विकास परियोजना जारी की, जिस में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि वर्ष 2015 तक पर्यटन रोज़गार का पैमाना वर्तमान के छह करोड़ व्यक्तियों से बढ़ कर दस करोड़ तक पहुंचेगा ।

चीनी राष्ट्रीय विकास व रूपांतरण समिति, राष्ट्रीय पर्यटन ब्यूरो, मानव संसाधन व सामाजिक प्रतिभूति मंत्रालय, वाणिज्य मंत्रालय तथा वित्त मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से《पर्यटन उद्योग से जुड़े रोज़गार संवर्द्धन विर्देशक राय》जारी की, जिस में कहा गया है कि पर्यटन उद्योग के विकास से रोज़गार के संवर्द्धन के मुख्य कार्यों में पर्यटन व्यवसायों के विकास को तेज़ करना, पर्यटन रोज़गार के पैमाने का विस्तार करना, पर्यटन रोज़गार के ढांचे को श्रेष्ठ बनाना, पर्यटन बाज़ार को सुव्यवस्थित करना, मानव संसाधन के विकास को मज़बूत कर पर्यटन रोज़गार को बढ़ाना, संबंधित संस्थापनों को संपूर्ण कर पर्यटन रोज़गार के वातावरण में सुधार करना आदि शामिल है । (श्याओ थांग)