हाल ही में कुछ अंतर्राष्ट्रीय मशहूर व्यक्तियों व विदेशी नेताओं ने क्रमशः विभिन्न तरीकों से चीन के सफल आलंपिक का आयोजन करने पर उत्साहपूर्ण बधाई दी, और इस के लिये चीन सरकार व चीनी जनता द्वारा दिये गये योगदान की प्रशंसा भी की।
संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव श्री बान की मून ने 25 तारीख को वक्तव्य जारी करके कहा कि चीन सरकार व चीनी जनता ने पेइचिंग आलंपिक के लिये अभूतपूर्व कोशिश की है। साथ ही उन्हें अभूतपूर्व सफलता भी मिली है। उन्होंने यह भी कहा है कि इस आलंपिक से अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में वार्तालाप मजबूत हुआ है, आपसी समझ बढ़ी है, और विश्व शांति व सामंजस्य को विकसित करने के लिये एक महत्वपूर्ण मौका भी दिया गया है।
अंतर्राष्ट्रीय आलंपिक समिति के आजीवन मानसेवी अध्यक्ष श्री सामालांची ने पेइचिंग आलंपिक के समापन समारोह से पहले मैक्सिको मीडिया को इन्टरव्यू देते समय कहा कि पेइचिंग आलंपिक उन के द्वारा देखे गये आलंपिकों में सब से अच्छा है, वह एक असाधारण आलंपिक है।
नाइजीरिया के राष्ट्रपति श्री मामादो तांदजा ने 25 तारीख को कहा कि पेइचिंग आलंपिक आलंपिक के इतिहास में सब से सफल खेल समारोह बन गया है। इस से चीन सरकार व चीनी जनता की संगठनात्मक क्षमता प्रतिबिंबित हुई है। यह चीन सरकार व चीनी जनता द्वारा विभिन्न मुश्किलों व बाधाओं को दूर करके प्राप्त की गयी विजय है, और चीन की युवा पीढ़ी के गहरे देशप्रेम का परिणाम भी है। (चंद्रिमा)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |