2008-08-26 20:18:27

कुछ विदेशी नेताओं ने चीन को सफलता से ऑलंपिक के आयोजन पर संदेश भेजकर बधाई दी

हाल में कुछ विदेशी नेताओं ने अलग-अलग तौर पर चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ, प्रधान मंत्री वन चा पाओ, उपाध्यक्ष शी जिन पिंग को चीन द्वारा सफलता से पेइचिंग ऑलंपिक के आयोजन पर संदेश भेजकर बधाई दी और इस के लिये चीन सरकार व जनता की कोशिशों की तारीफ की।

फिलिपीन्स की राष्ट्रपति अरोयो ने कहा कि पेइचिंग ऑलंपिक एक महान खेल समारोह है। फिलिपीन्स ने चीनी जनता के साथ इसे मनाया है।

मालावी के राष्ट्रपति मुटारिका ने कहा कि लम्बे समय से चीन ने विश्व की शांति व विभिन्न देशों की जनता के बीच समझ बढ़ाने के लिये योगदान दिया है। मालावी जनता को पेइचिंग ऑलंपिक में प्राप्त सफलता पर बहुत खुशी है।

श्रीलंका के प्रधान मंत्री विक्रम नायक ने कहा कि हालांकि हाल में चीन को प्राकृतिक विपदाओं आदि चुनातियों का सामना करना पड़ा है, फिर भी चीन सरकार व जनता ने भिन्न-भिन्न कठिनाईयों का सामना किया है। पेइचिंग ऑलंपिक से विभिन्न देशों की जनता को चीन की प्राचीन व श्रेष्ठ संस्कृति देखने का अवसर मिला है और विभिन्न देशों के बीच सहयोग व मित्रता भी बढ़ी है।

म्यांमार के प्रधान मंत्री टेनसेन ने कहा कि पेइचिंग ऑलंपिक के उद्धाटन समारोह से चीन की श्रेष्ठ संस्कृति का प्रदर्शन किया गया है,और दुनिया के सामने आधुनिक चीन की छवि भी दिखाई देती है।

सिंगापुर के मंत्रि मंडल के बुजुर्ग अधिकारी ली क्वान ये ने कहा कि ऑलंपिक के उद्धाट समारोह से चीन की सभ्यता दिखायी गयी है और आर्थिक, सामाजिक व तकनीकी क्षेत्रों में चीन की प्रगति की झलक भी देखने को मिली है।(रूपा)