ताजिकस्तान के विदेश मंत्री जारिफी ने 25 अगस्त को जारी अच्छे पड़ोसियों जैसी मैत्रीपूर्ण कूटनीति नामक लेख में जोर देते हुए कहा कि दुशानबे में आयोजित शांगहाई सहयोग संगठन का शिखर-सम्मेलन सदस्य देशों के बीच सहयोगी संबंध में नयी प्रबल शक्ति का संचार करेगा ।
जारिफी ने कहा कि शांगहाई सहयोग संगठन के दुशानबे शिखर सम्मेलन से सदस्य देशों के बीच सहयोग व सहायता आगे बढ़ेगी। शांगहाई सहयोग संगठन के ढ़ांचे में सहयोग का विकास ताजिकस्तान की वैदेशिक प्राथमिकता है।
जारिफी ने यह भी कहा कि मध्य एशिया की शांति व सुरक्षा की गारंटी और विभिन्न सदस्य देशों के बीच अर्थतंत्र व व्यापार, संस्कृति व शिक्षा, प्रतिरक्षा, सुरक्षा व कानून आदि क्षेत्रों में सहयोग का विकास शांगहाई सहयोग संगठन का वर्तमान महत्वपूर्ण मिशन है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि दुशानबे शिखर सम्मेलन से विभिन्न सदस्य देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ेगा।(रूपा)