चीनी विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता श्री छिंग कांग ने 26 तारीख को पेइचिंग में कहा कि पेइचिंग ऑलंपिक का सफलता से आयोजित किए जाने से चीन और विश्व के विभिन्न देशों के बीच आदान-प्रदान व दोस्ती बढ़ी है। इस दौरान विश्व के विभिन्न देश चीन से ज्यादा परिचित हो गये हैं।
उसी दिन आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में श्री छिंग कांग ने उक्त बात कही। उन्होंने कहा कि चीनी खिलाड़ियों और विश्व के अन्य देशों व क्षेत्रों के खिला़ड़ियों की कोशिशों से पेइचिंग ऑलंपिक में ऑलंपिक के खेल का स्तर बढ़ा है। सब खिलाड़ियों ने ऑलंपिक की भावना का प्रचार करने के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
श्री छिंग कांग ने यह भी कहा कि चीन एक विकासशील देश है। चीन विश्व के विभिन्न देशों की जनता के साथ विश्व की शांति, स्थिरता और विकास के लिए योगदान देने को तैयार है। (पवन)