2008-08-26 20:06:35

विदेशी मीडिया ने कहा कि पेइचिंग ऑलंपिक एक मील का पत्थर है

पेइचिंग ऑलंपिक समाप्त होने के बाद विदेशी मीडिया संस्थाओं ने 24 और 25 अगस्त को बहुत सी रिपोर्टें देते हुए पेइचिंग ऑलंपिक के प्रबंधन काम की भूरि-भूरि प्रशंसा की। आश्चर्यजनक उद्घाटन व समापन समारोहों और प्रतियोगिताओं में प्राप्त शानदार उपलब्धियों ने चीन की ठोस शक्ति दिखा दी है, जो एक मील का पत्थर है।

ब्रिटेन के 5 प्रमुख अखबारों ने 25 अगस्त को अपनी प्रथम पृष्ठों पर पेइचिंग ऑलंपिक के समापन समारोह के बारे खबरें व विशाल फोटो छापे और कहा कि पेइचिंग ऑलंपिक इतिहास में सबसे महान ऑलंपिक रहा है।

अमेरीका के कुछ अखबारों ने 25 तारीख को पेइचिंग ऑलंपिक की सफलता का उच्च मूल्यांकन करना जारी रखा । द वाल स्ट्रीट जरनल ने लेख जारी कर कहा कि पेइचिंग ऑलंपिक सब से सुसंगठित ऑलंपिकों में से एक है।

फ्रांसीसी मीडिया ने 25 अगस्त को कहा कि चीन ने ऑलंपिक के दौरान अपनी असाधारण संगठनात्मक क्षमता दिखाई।

ऑस्ट्रेलिया के द ऑस्ट्रेलियन आदि प्रमुख अखबारों ने 25 तारीख को टिप्पणी जारी कर कहा कि अब विश्व चीन की राजनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक शक्ति से इन्कार नहीं कर सकता ।

ईरान की इस्लामिक रिपब्लिक न्यूज एजेंसी ने 25 अगस्त को एक टिप्पणी जारी कर कहा कि पेइचिंग ऑलंपिक से पिछले 30 सालों में चीन में आर्थिक निर्माण व सामाजिक विकास में प्राप्त उपलब्धियों को दिखाया गया है और चीन की ठोस शक्ति प्रदर्शित हुई है।

ऑस्ट्रेलिया, अमरीका, न्यू जीलैंड, माल्टा, रूमानिया, चेक, मैक्सिको, बंगलादेश, होंदुरास, सिंगापुर, कम्बोडिया, अल्जीरिया और कीनिया आदि देशों की प्रमुख मीडिया संस्थाओं ने भी अपनी-अपनी रिपोर्टें देकर पेइचिंग ऑलंपिक के संगठनात्मक काम की तारीफ भी बांधी । (पवन)

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040